सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही मंडी जिला में विद्युत विभाग ने भी कमर कस ली है. इसे लेकर मंडी जिला के विद्युत विभाग के सुंदरनगर डिवीजन के अंतर्गत तारों और ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम जोरों पर है.
बता दें कि विद्युत विभाग के मंडल सुंदरनगर में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण, निहरी, बल्ह और नाचन विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्से आते हैं. इनमें कुछ क्षेत्र बर्फबारी से भी प्रभावित रहते हैं. इसलिए लोगों को सर्दियों में सुविधा पहुंचाने के लिए विभाग मरम्मत के काम में जुट गया है. इसके अंतर्गत पहले चरण में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है.
विद्युत विभाग के सुंदरनगर मंडल के अधिषाशी अभियंता ई. विकास शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सर्दियां शुरू होने जा रही है. इस कारण लोगों को बिजली की समस्या ना हो इसी कारण बिजली की तारों की मरम्मत की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्दी का प्रभाव ज्यादा रहता है. इसी कारण विद्युत आपूर्ति पर लोड बढ़ जाता है, जिसकी इसकी वजह से विभाग की मशीनरी, जंपर, आइसोलेटर, सिटीज और ट्रांसफॉर्मर पर स्ट्रेस बढ़ जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सर्दियों से पहले इनकी मरम्मत की जा रही है.