ETV Bharat / state

हो गया मतदान! मंडी में नौनिहालों ने चुन ली अपने स्कूल की नई सरकार

हिमाचल प्रदेश में कल मतदान होना है, लेकिन मंडी के एक निजी स्कूल ने अपने स्कूल की सरकार को चुन लिया है. बाकायदा मैदान में चार पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. उसके बाद प्रचार कर मेनिफेस्टो जारी कर उन्हें चुनने की अपील लोगों से की. दरअसर बच्चों को वोटिंग प्रोसेस समझाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने यह आयोजन किया.(Voting process taught to children )

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 1:24 PM IST

हो गया मतदान!
हो गया मतदान!

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में नई सरकार को लेकर कल यानि 12 नवंबर को मतदान होगा, लेकिन मंडी के एक निजी स्कूल में बच्चों ने प्रचार भी किया और मतदान भी. दरअसल बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने वोटिंग प्रोसेस समझाने के लिए इस तरह का आयोजन किया. (Voting process taught to children )

जागरूकता के लिए आयोजन: मंडी शहर के डीएवी स्कूल में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन ने एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के लिए स्कूल परिसर में मतदान की प्रक्रिया का संचालन किया. स्कूल में 4 पार्टियां बनाई गई और उन पार्टियों के मेनिफेस्टो बनाए गए. बच्चों ने प्रचार किया वोट मांगे और फिर मतदान हुआ. (Mandi DAV School )

मताधिकार का सही इस्तेमाल करने की अपील: वहीं, बच्चों में स्कूल में कराई गई इस एक्टिविटी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. जो चार पार्टियां बनाई गई थी, उनकी तरफ से स्कूल के बेहतरीन संचालन के लिए मेनिफेस्टो भी बनाए गए थे. नन्हें-मुन्नों ने सभी से अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

मंडी में एक स्कूल में सिखाया बच्चों को वोटिंग प्रोसेस

पहचान पत्र के बारे में भी बताया: बच्चों को बताया गया कि मतदान कैसे होता है. उन्हें कौन सा पहचान पत्र अपने साथ लेकर मतदान केंद्र जाना होता है. फिर मतदान केंद्र पर उनकी पहचान की जाती है. इसके बाद उनकी उंगली पर स्याही लगाई जाती है, जिसके बाद हस्ताक्षर करके उन्हें ईवीएम मशीन के पास जाकर मतदान करना होता है.

चार पार्टियां बनाई गई: स्कूल प्रभारी सीमा आहूजा और शिक्षिका पूनम दीप कौर ने बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान होना भी जरूरी है. कल को यही बच्चे देश के मतदाता बनेंगे. इन्हें इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि चुनाव क्या होता है और मतदान कैसे किया जाता है. बच्चों को जो स्कूल में बताया गया वो अपने अभिभावकों को भी बताएंगे और उनसे मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करेंगे.

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में नई सरकार को लेकर कल यानि 12 नवंबर को मतदान होगा, लेकिन मंडी के एक निजी स्कूल में बच्चों ने प्रचार भी किया और मतदान भी. दरअसल बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने वोटिंग प्रोसेस समझाने के लिए इस तरह का आयोजन किया. (Voting process taught to children )

जागरूकता के लिए आयोजन: मंडी शहर के डीएवी स्कूल में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन ने एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के लिए स्कूल परिसर में मतदान की प्रक्रिया का संचालन किया. स्कूल में 4 पार्टियां बनाई गई और उन पार्टियों के मेनिफेस्टो बनाए गए. बच्चों ने प्रचार किया वोट मांगे और फिर मतदान हुआ. (Mandi DAV School )

मताधिकार का सही इस्तेमाल करने की अपील: वहीं, बच्चों में स्कूल में कराई गई इस एक्टिविटी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. जो चार पार्टियां बनाई गई थी, उनकी तरफ से स्कूल के बेहतरीन संचालन के लिए मेनिफेस्टो भी बनाए गए थे. नन्हें-मुन्नों ने सभी से अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

मंडी में एक स्कूल में सिखाया बच्चों को वोटिंग प्रोसेस

पहचान पत्र के बारे में भी बताया: बच्चों को बताया गया कि मतदान कैसे होता है. उन्हें कौन सा पहचान पत्र अपने साथ लेकर मतदान केंद्र जाना होता है. फिर मतदान केंद्र पर उनकी पहचान की जाती है. इसके बाद उनकी उंगली पर स्याही लगाई जाती है, जिसके बाद हस्ताक्षर करके उन्हें ईवीएम मशीन के पास जाकर मतदान करना होता है.

चार पार्टियां बनाई गई: स्कूल प्रभारी सीमा आहूजा और शिक्षिका पूनम दीप कौर ने बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान होना भी जरूरी है. कल को यही बच्चे देश के मतदाता बनेंगे. इन्हें इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि चुनाव क्या होता है और मतदान कैसे किया जाता है. बच्चों को जो स्कूल में बताया गया वो अपने अभिभावकों को भी बताएंगे और उनसे मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करेंगे.

Last Updated : Nov 11, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.