ETV Bharat / state

चारकुफरी में बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी, किसानों व बागवानों को मिलेगी सुविधा - Charkufari

चारकुफरी में हजारों किसानों और बागवानों के लिए जल्द ही अति आधुनिक सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. एफसीए की मंजूरी के लिए पहले ही ऑनलाइन केस भेजा जा चुका है

karsog
करसोग
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:32 AM IST

करसोग/मंडी: करसोग में किसानों और बागवानों के लिए राहत भरी खबर है. यहां चारकुफरी में हजारों किसानों और बागवानों के लिए जल्द ही अति आधुनिक सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी.

इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. एफसीए की मंजूरी के लिए पहले ही ऑनलाइन केस भेजा जा चुका है. इसको जल्द से जल्द मंजूरी मिले, सरकार ने इस बारे में प्रयास तेज कर दिए हैं. ऐसे में मंजूरी मिलते ही साल के अंत तक सब्जी मंडी का शिलान्यास किया जा सकता है.

इसके लिए करसोग के चारकुफरी में पहले ही 13 बीघा भूमि का चयन किया गया है, ताकि यहां पर एक आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जा सके, जिससे किसानों सहित आढ़तियों को सभी तरह की सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो सके. यहां ऑक्शन प्लेट फॉर्म के अलावा किसानों के ठहरने के लिए रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी.

वीडियो

इसके अतिरिक्त बाहरी मंडियों से आने वाले लदानियों के लिए भी ठहरने का प्रबंध रहेगा. इस सब्जी मंडी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. बता दें कि वर्तमान में किसानों को सुविधा देने के लिए चुराग में निजी भूमि पर टीन के टेंपररी शेडों में सब्जी मंडी चलाई जा रही है, जिस कारण बारिश के दिनों में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए लोग लंबे समय से चारकुफरी में जल्द से जल्द आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

15 करोड़ का कारोबार

चुराग सब्जी मंडी में सालाना करीब 15 करोड़ का कारोबार हो रहा है. उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से किसान और बागवान अपने उत्पाद चुराग सब्जी मंडी में लाते है, लेकिन निजी भूमि पर टीन के टेंपरेरी शेड में चलाई जा रही इस सब्जी मंडी में सुविधाओं का बहुत अभाव है. ऐसे में किसानों और बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, चुराग सब्जी मंडी से एपीएमसी को भी सालाना करीब 15 लाख की मार्केट फीस प्राप्त हो रही है. इसके बावजूद सब्जी मंडी की हालत नहीं सुधरी है.

विधायक हीरालाल का कहना है कि चारकुफरी में 13 बीघा भूमि पर सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए एक साल से एफसीए के लिए प्रोसेस चल रहा है. उन्होंने कहा कि साल के अंत तक सब्जी मंडी का शिलान्यास किया जाएगा. ऐसे में वर्ष 2022 तक यहां सब्जी मंडी में कुछ हिस्से में कार्य शुरू किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: राजन सुशांत ने बनाई अपनी पार्टी, 2022 में सभी सीटों पर किया चुनाव लड़ने का ऐलान

करसोग/मंडी: करसोग में किसानों और बागवानों के लिए राहत भरी खबर है. यहां चारकुफरी में हजारों किसानों और बागवानों के लिए जल्द ही अति आधुनिक सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी.

इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. एफसीए की मंजूरी के लिए पहले ही ऑनलाइन केस भेजा जा चुका है. इसको जल्द से जल्द मंजूरी मिले, सरकार ने इस बारे में प्रयास तेज कर दिए हैं. ऐसे में मंजूरी मिलते ही साल के अंत तक सब्जी मंडी का शिलान्यास किया जा सकता है.

इसके लिए करसोग के चारकुफरी में पहले ही 13 बीघा भूमि का चयन किया गया है, ताकि यहां पर एक आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जा सके, जिससे किसानों सहित आढ़तियों को सभी तरह की सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो सके. यहां ऑक्शन प्लेट फॉर्म के अलावा किसानों के ठहरने के लिए रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी.

वीडियो

इसके अतिरिक्त बाहरी मंडियों से आने वाले लदानियों के लिए भी ठहरने का प्रबंध रहेगा. इस सब्जी मंडी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. बता दें कि वर्तमान में किसानों को सुविधा देने के लिए चुराग में निजी भूमि पर टीन के टेंपररी शेडों में सब्जी मंडी चलाई जा रही है, जिस कारण बारिश के दिनों में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए लोग लंबे समय से चारकुफरी में जल्द से जल्द आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

15 करोड़ का कारोबार

चुराग सब्जी मंडी में सालाना करीब 15 करोड़ का कारोबार हो रहा है. उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से किसान और बागवान अपने उत्पाद चुराग सब्जी मंडी में लाते है, लेकिन निजी भूमि पर टीन के टेंपरेरी शेड में चलाई जा रही इस सब्जी मंडी में सुविधाओं का बहुत अभाव है. ऐसे में किसानों और बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, चुराग सब्जी मंडी से एपीएमसी को भी सालाना करीब 15 लाख की मार्केट फीस प्राप्त हो रही है. इसके बावजूद सब्जी मंडी की हालत नहीं सुधरी है.

विधायक हीरालाल का कहना है कि चारकुफरी में 13 बीघा भूमि पर सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए एक साल से एफसीए के लिए प्रोसेस चल रहा है. उन्होंने कहा कि साल के अंत तक सब्जी मंडी का शिलान्यास किया जाएगा. ऐसे में वर्ष 2022 तक यहां सब्जी मंडी में कुछ हिस्से में कार्य शुरू किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: राजन सुशांत ने बनाई अपनी पार्टी, 2022 में सभी सीटों पर किया चुनाव लड़ने का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.