मंडी: सदर थाना पुलिस मंडी पुलिस ने भ्यूली में नाकाबंदी के दौरान 2 छात्र युवकों से 266 ग्राम चरस की खेप बरामद की है. आरोपी दोनों छात्र युवकों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार रविवार सुबह तड़के करीब 3 बजे भ्यूली चौक पर नाकाबंदी के दौरान टीम गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान 3 बजे कुल्लू से मंडी आ रही वोल्वो बस को जांच के लिए रोका तो बस में सवार 2 युवक पुलिस जवानों को देखकर घबरा गए. दोनों छात्र आरोपी दिल्ली के रहने वाले है.
बस में लेकर जा रहे थे नशा: इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान 19 वर्षीय वरुण पुत्र सुनील कुमार निवासी बीएच-715सी ईस्ट शालीमार वाग नॉर्थ वेस्ट दिल्ली व 21 वर्षीय तुसार शर्मा पुत्र नागिंद्र कुमार निवासी हाउस नंबर 455 एलआईजी फ्लैट जीटीके डिपो संजोय इंकलेव जहागीर पुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में बताई. पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 266 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने चरस के मामले के आरोपियों को एनडीपीएस की धारा 20 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
तीन दिन की रिमांड पर आरोपी: एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने मामले की पुष्टि की है. एसपी मंडी ने बताया कि दोनों चरस के आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया है.आरोपियों से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : मंडी में चरस के साथ दो गिरफ्तार, एक आरोपी ने हाल ही में जीता है पंचायत चुनाव