सुंदरनगर: उपमंडल के नवालधार क्षेत्र में टिप्पर के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
टिप्पर में तीन लोग थे सवार
मृतक की पहचान नवालधार निवासी( 45 वर्ष) हुकम चंद के रुप में हुई है. घायलों में नालनी निवासी राजेंद्र कुमार(23 वर्ष) और डोलधार निवासी कर्मचंद(21 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. हादसे के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार और घायलों को 5-5 हजार फौरी राहत राशि प्रदान की है.
डोलधार से वापस लौटते समय हुआ हादसा
हादसा रविवार सुबह उस समय हुआ, जब टिप्पर चालक राजेंद्र सिंह डोलधार से वापस आ रहा था. उसके साथ हुकम चंद और कर्मचंद भी थे. नवालधार के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टिप्पर करीब पचास फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया.
घर का इकलौता चिराग था हुकम चंद
इसी दौरान सूचना मिलते ही एंबुलेंस भी वहां पहुंच गई, लेकिन तब तक गंभीर रुप से घायल हुकम चंद दम तोड़ चुका था. हुकम चंद घर का इकलौता चिराग था. वह अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है.
ये भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री के पालमपुर दौरे का दूसरा दिन आज, गांधी मैदान में इनडोर स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला