करसोगः जिला मंडी के शिमला मार्ग के अलसिंडी के पास तरौर में शुक्रवार को टिप्पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. इस हादसे में टीपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद करसोग थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सुन्नी हॉस्पिटल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार एक एप्लाइड फ़ॉर टिप्पर तत्तापानी से चुराग की ओर गटका ले जा रहा था कि अचानक जमीन धंसने से टिप्पर गहरी खाई में लुढ़क गया. मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रतन चंद गांव डांगो तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. एसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.
![tipper driver died in accident near karsog](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5822105_683_5822105_1579848205830.png)