ETV Bharat / state

खाई में जा गिरा टिप्पर, चालक की मौके पर मौत - tipper driver died in accident near karsog

करसोग के तरौर में खाई में टिप्पर गिरने से चालक की मौत हो गई. 47 वर्षीय चालक जिला हमीरपुर के नदौन का रहने वाला था.

tipper driver died in accident near karsog
करसोग में सड़क हादसा के दौरान टिप्पर चालक की मौत
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 12:44 PM IST

करसोगः जिला मंडी के शिमला मार्ग के अलसिंडी के पास तरौर में शुक्रवार को टिप्पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. इस हादसे में टीपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद करसोग थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सुन्नी हॉस्पिटल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार एक एप्लाइड फ़ॉर टिप्पर तत्तापानी से चुराग की ओर गटका ले जा रहा था कि अचानक जमीन धंसने से टिप्पर गहरी खाई में लुढ़क गया. मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रतन चंद गांव डांगो तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. एसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.

tipper driver died in accident near karsog
करसोग में सड़क हादसा के दौरान टिप्पर चालक की मौत.

करसोगः जिला मंडी के शिमला मार्ग के अलसिंडी के पास तरौर में शुक्रवार को टिप्पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. इस हादसे में टीपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद करसोग थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सुन्नी हॉस्पिटल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार एक एप्लाइड फ़ॉर टिप्पर तत्तापानी से चुराग की ओर गटका ले जा रहा था कि अचानक जमीन धंसने से टिप्पर गहरी खाई में लुढ़क गया. मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रतन चंद गांव डांगो तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. एसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.

tipper driver died in accident near karsog
करसोग में सड़क हादसा के दौरान टिप्पर चालक की मौत.
Intro:करसोग - शिमला मार्ग के अलसिंडी के समीप तरौर में शुक्रवार को टिप्पर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। Body:
जिसके बाद करसोग थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुन्नी हॉस्पिटल ले गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला सुबह का बताया जा रहा है जब एक एप्लाइड फ़ॉर टिप्पर तत्तापानी से चुराग की ओर गटका ले जा रहा था तो अचानक जमीन धंसने से टिप्पर लुढ़क कर गहरी खाई में चला गया। लोगों ने हादसा होते ही थाना करसोग में दुर्घटना की सूचना दी । पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी । मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रतन चंद गांव डांगो तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है ।
Conclusion:डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.