धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर उपमंडल की जलाड़ी गांव के भवानी दत मंडयाल के घर के आगे भारी भूस्खलन होने के कारण मकान को खतरा पैदा हो गया था. उन्होंने इसके बारे में पंचायत व प्रशासन को भी अवगत करवाया था, लेकिन आज दिन तक यहां डंगा तक नहीं लगाया गया और न ही किसी ने सुध ली. जिस पर भवानी दत मंडयाल व 3 परिवारों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था लेकिन अब गांव के बुद्धिजीवियों ने पहल करते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. इसके बाद इन परिवारों ने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है.
चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने का निर्णय
समाजसेवी रूपलाल आजाद, पदमसिंह, हंसराज वर्मा, नोता राम, ख्याली राम ने जलाड़ी पंहुचकर भवानी दत मंडयाल व उनके परिवार के सदस्यों से वोट डालने की अपील की. जिस पर तीनों परिवारों ने चुनाव में हिस्सा लेने का निर्णय किया.
इस कारण लिया था फैसला
भवानी दत मंडयाल ने बताया कि वर्ष 2014 में उनके घर के आगे भारी भूस्खलन होने के कारण मकान को खतरा पैदा हो गया था. इसके बारे में पंचायत व प्रशासन को यहां डंगा लगाने का आग्रह किया लेकिन आज दिन तक यहां डंगा तक नहीं लगाया गया और न ही किसी ने सुध ली. इस पर उन्होंने यह निर्णय लिया था कि वह पंचायत चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे. गांव के बुद्धिजीवियों के मनाने पर अब परिवारों ने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है.