ETV Bharat / state

बलद्बाड़ा में सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग, एक ही परिवार के झुलसे 3 लोग

जिला मंडी के समैला के गांव मतोली में अचानक गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 3 सदस्य आग बुझाने की कोशिश करते हुए झुलस गए. आगजनी की इस घटना में 6 कमरों का मकान जल कर राख हो गया.

The house caught fire due to a cylinder burst
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:37 PM IST

मंडीः जिला के बलद्वाड़ा की तहसील की पंचायत समैला के गांव मतोली में गुरुवार शाम करीब 6 बजे एक मकान में अचानक सिलेंडर फट गया. जिससे मकान में आग लग गई और आग बुझाते हुए तीन लोग झुलस गए. जिन्हें बलद्बाडा अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है.

बता दें कि आगजनी की इस घटना में 6 कमरों का मकान जल कर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रसोई घर में चुल्हे के साथ रखा सिलेंडर से रिसाव हो रहा था और सिलेंडर ने आग पकड़ ली.

The house caught fire due to a cylinder burst
बलद्बाड़ा में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के झुलसे 3 लोग

आग को बुझाने में लगे परिवार के 3 सदस्य झुलस गए. घटना में चांद राम, उनकी पत्नी आरती देवी और उनकी बेटी सुषमा देवी आग की चपेट में आ गई. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत आग पर काबू पाया.

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगजनी की घटना में झुलसे लोग खतरे से बाहर हैं. वहीं, पीड़ित परिवार को तहसीलदार बलद्बाडा जगदीश चंद ने दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है.

मंडीः जिला के बलद्वाड़ा की तहसील की पंचायत समैला के गांव मतोली में गुरुवार शाम करीब 6 बजे एक मकान में अचानक सिलेंडर फट गया. जिससे मकान में आग लग गई और आग बुझाते हुए तीन लोग झुलस गए. जिन्हें बलद्बाडा अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है.

बता दें कि आगजनी की इस घटना में 6 कमरों का मकान जल कर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रसोई घर में चुल्हे के साथ रखा सिलेंडर से रिसाव हो रहा था और सिलेंडर ने आग पकड़ ली.

The house caught fire due to a cylinder burst
बलद्बाड़ा में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के झुलसे 3 लोग

आग को बुझाने में लगे परिवार के 3 सदस्य झुलस गए. घटना में चांद राम, उनकी पत्नी आरती देवी और उनकी बेटी सुषमा देवी आग की चपेट में आ गई. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत आग पर काबू पाया.

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगजनी की घटना में झुलसे लोग खतरे से बाहर हैं. वहीं, पीड़ित परिवार को तहसीलदार बलद्बाडा जगदीश चंद ने दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है.

Intro:मंडी। बलद्बाडा तहसील की पंचायत समैला के गांव मतोली में वीरवार शाम करीब छह बजे एक मकान में अचानक सिलेंडर फट गया। जिससे मकान में आग लग गई। आग बुझाते हुए तीन लोग झुलस गए। जिन्हें बलद्बाडा अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। घटना में छह कमरों का मकान जल कर राख हो गया। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।
Body:पुलिस के अनुसार रसोई घर में चुल्हे के साथ रखा सिलेंडर लीक था और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग को बुझाने में लगे परिवार के सदस्य झुलस गए। घटना में चांद राम, उनकी पत्नी आरती देवी व उनकी बेटी सुषमा देवी आग की चपेट में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत आग पर काबू पाया। हटली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झुलसे लोग खतरे से बाहर हैं। वहीं, पीड़ित परिवार को तहसीलदार बलद्बाडा जगदीश चंद ने दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.