सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ में नाकेबंदी के दौरान हेड कांस्टेबल ललित कुमार के नेतृत्व में एक शख्स को चरस की खेप के साथ पकड़ा है. आरोपी हरियाणा के रोहतक जिला का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर पुंघ के पास पुलिस ने चेकिंग के लिए रोडवेज बस को रोका. पुलिस ने बस के अंदर जब तलाशी शुरू की तो पुलिस कर्मियों को एक युवक पर शक हुआ. इसके बाद तलाशी के दौरान युवक के बैग से 2 किलो 36 ग्राम चरस बरामद हुआ.
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर NDPC एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि DSP सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है.
ये भी पढ़ें: माकपा विधायक राकेश सिंघा का आरोप, 108 एंबुलेंस सेवा को बताया बड़ा घोटाला