सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर के सभी वार्डाें में रुके हुए कार्यों को प्रमुखता के आधार पर पूरा किया जाएगा. इसी के साथ वार्डों में लोगों की विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं का हल किया जाएगा.
नगर परिषद सुंदरनगर की बैठक आयोजित
शपथ ग्रहण के बाद प्रधान जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई नगर परिषद सुंदरनगर की बैठक में वार्डों में रुके हुए कार्यों और अन्य समस्याओं को लेकर आयोजित पहली बैठक में कई अहम निर्णय भी लिए गए. इस बात पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई कि कुछ ठेकेदारों को कार्य आबंटित हुए एक साल से उपर का समय हो चुका है लेकिन अभी तक उनके द्वारा कई वार्डों में कार्य शुुरु तक नहीं किए गए हैं. निर्णय लिया गया कि पहले उन्हें कार्य शुरु नहीं करने को लेकर कड़ाई से जवाब मांगा जाएगा. इसके बाद संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है और उसका टेंडर रद किया जा सकता है. वहीं मनमाने रवैये के चलते हुए उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है. इसका सभी पार्षदों ने स्वागत किया. बैठक में सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर प्रधान और कार्यकारी अधिकारी से विस्तार में चर्चा करते हुए उनके निवारण के लिए अपने सुझाव भी दिए.
रुके कार्यों को पूरा करने की अपील
जानकारी देते हुए नगर प्रशासन के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी पार्षदों को पहले अपने वार्डों के पुराने रुके कार्यों को पूरा करने की अपील की गई है. इसके बाद शुरुआती दौर में हर वार्ड से दो महत्वपूर्ण ऐसे कार्यों की जानकारी मांगी गई है समय के अनुसार बेहद आवश्यक है. बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस बैठक में पार्षदों से हर कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई है. बैठक में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने प्रदेश में शुरू किया 'जॉइन सोशल मीडिया' अभियान, 5 हजार लोगों को जोड़ने की तैयारी