सरकाघाट/मंडी: एक तरह जहां कोरोना की दूसरी लहर खत्म भी नही हुई है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल सरकार प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे रही है. ये बात पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कही.
पर्यटकों के प्रवेश पर पूर्व सैनिक संगठन ने जताया विरोध
कैप्टन जगदीश वर्मा ने प्रदेश सरकार के प्रदेश में आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना पर्यटकों के प्रवेश पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के पर्यटकों को प्रदेश में प्रवेश करवाना सरकार की सबसे बड़ी भूल है. इसके साथ ही पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी इस बात का कड़ा विरोध जता रहे है. जिसे लेकर पूर्व सैनिक संगठन ने सरकार से इस गलत निर्णय को वापस लेने की मांग की है.
जनता की जान को खतरे में डाल रही सरकार
प्रदेश में एक दिन में ही बिना कोरोना टेस्ट के हजारों पर्यटकों ने प्रवेश कर लिया है. इस तरह सरकार जनता की जान को खतरे में डाल रही है. जबकि, इससे पहले भी इस तरह के गलत निर्णयों के कारण सरकार ने दूसरी लहर को बुलावा दिया था, जिसके कारण आज तक प्रदेश भर में हजारों लोगों की जाने चली गई, मगर सरकार अभी भी अपनी इस गलत रवैये को बदल नहीं रही है.
पूर्व सैनिक संगठन का सरकार से मांग
कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा की अगर कोई संक्रमित पर्यटक जब होटल, ग्रामीण क्षेत्र, शहर या बस में सफर करेगा तो सभी जगह लोगों को संक्रमित करता जाएगा और इससे कोरोना संक्रमण तेजी से फैलेगा. पूर्व सैनिक संगठन ने सरकार को इस गलत निर्णय को तुरंत वापस लेने और प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने वाले हर नागरिक की कोरोना टेस्ट कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटकों की भारी भीड़, पिछले 36 घंटों में आई 5 हजार गाड़ियां