ETV Bharat / state

भव्य शाही जलेब के साथ संपन्न हुआ सुकेत देवता मेला, देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु - Jaleb in Suket Devta fair Sundernagar

पंचमी को शुरू हुए राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले की जातर रविवार को रामनवमी के अवसर पर विधिवत रूप से (Suket Devta fair concluded in Sundernagar) निकाली गई. इस जातर के साथ मेले का समापन भी हुआ. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने शाही जलेब में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

Suket Devta Fair in Sundernagar .
सुकेत देवता मेला मंडी.
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:59 PM IST

सुंदरनगर: पंचमी को शुरू हुए राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले की जातर रविवार को रामनवमी के अवसर पर विधिवत रूप से (Suket Devta fair concluded in Sundernagar) निकाली गई. इस जातर के साथ मेले का समापन भी हुआ. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल (Rakesh Jamwal in Suket Devta fair) ने शाही जलेब में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष धर्मेश रामोत्रा और तहसीलदार जगदीश शर्मा भी मौजूद रहे.

सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे. दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही. मुख्यातिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई. मुख्यातिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई की. जिसमें प्रथम पालकी देवी महामाया, दूसरे स्थान पर बड़ा देव कमरूनाग, तीसरी पालकी माता कामाक्षा जयदेवी की अगवाई में सुकेत रियासत के तमाम देवी-देवताओं ने शिरकत की और शाही जलेब की शोभा बढ़ाई.

सुकेत देवता मेला.

देवी-देवताओं ने मुख्यातिथि संग राजमहल में हाजिरी लगाई. जलेब महामाया मंदिर (Jaleb in Suket Devta fair Sundernagar) से लेकर ललित चौक, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चौक, सिनेमा चौक, भोजपुर बाजार से होते हुए मेला स्थल जवाहर पार्क पहुंची. राकेश जम्वाल ने कहा कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले का विधिवत समापन हो गया है. उन्होंने कहा कि 2 वर्षों के बाद सुकेत में देवी-देवताओं के आगमन से लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है. राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देवी-देवताओं को मिलने वाले नजराने में इस वर्ष 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के आखिरी दिन मां चामुंडा देवी में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 60 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

सुंदरनगर: पंचमी को शुरू हुए राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले की जातर रविवार को रामनवमी के अवसर पर विधिवत रूप से (Suket Devta fair concluded in Sundernagar) निकाली गई. इस जातर के साथ मेले का समापन भी हुआ. इस दौरान सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल (Rakesh Jamwal in Suket Devta fair) ने शाही जलेब में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष धर्मेश रामोत्रा और तहसीलदार जगदीश शर्मा भी मौजूद रहे.

सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे. दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही. मुख्यातिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई. मुख्यातिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई की. जिसमें प्रथम पालकी देवी महामाया, दूसरे स्थान पर बड़ा देव कमरूनाग, तीसरी पालकी माता कामाक्षा जयदेवी की अगवाई में सुकेत रियासत के तमाम देवी-देवताओं ने शिरकत की और शाही जलेब की शोभा बढ़ाई.

सुकेत देवता मेला.

देवी-देवताओं ने मुख्यातिथि संग राजमहल में हाजिरी लगाई. जलेब महामाया मंदिर (Jaleb in Suket Devta fair Sundernagar) से लेकर ललित चौक, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चौक, सिनेमा चौक, भोजपुर बाजार से होते हुए मेला स्थल जवाहर पार्क पहुंची. राकेश जम्वाल ने कहा कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले का विधिवत समापन हो गया है. उन्होंने कहा कि 2 वर्षों के बाद सुकेत में देवी-देवताओं के आगमन से लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है. राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देवी-देवताओं को मिलने वाले नजराने में इस वर्ष 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के आखिरी दिन मां चामुंडा देवी में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 60 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.