ETV Bharat / state

मंडी शिवरात्रि में घूंघट में ही रहती हैं ये देवियां, ऐसे निभाई जा रही सालों पुरानी परंपरा

छोटी काशी मंडी में भी देवी-देवताओं का अपना अलग इतिहास रहा है. देव समागम मंडी शिवरात्रि के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में सदियों पुरानी परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है. मंडी में नरोल की 6 देवियों राजा के बेड़े में ही विराजमान रहकर घूंघट में रहती हैं. यह देवियां आज भी शिवरात्रि महोत्सव में छोटी काशी मंडी में आती हैं, लेकिन मेले में शिरकत करने की बजाय रूपेश्वरी बेहड़े में घुंघट में ही विराजमान रहती हैं और यहीं से वापस अपने मूल स्थान को लौट जाती हैं.

SIX DEVIS DONT PARTICIPATE IN International Shivaratri Festival
शिवरात्रि महोत्सव के दौरान घूंघट में ही रहती हैं ये देवियां
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:40 PM IST

मंडीः हिमाचल प्रदेश को देवी-देवताओं की भूमि कहा जाता है. छोटी काशी मंडी में भी देवी-देवताओं का अपना अलग इतिहास रहा है. देव समागम मंडी शिवरात्रि के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में सदियों पुरानी परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है. मंडी में नरोल की 6 देवियों राजा के बेड़े में ही विराजमान रहकर घूंघट में रहती हैं.

पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: हिमाचली कलाकारों के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

रानियों की सखियां थीं यह देवियां

माना जाता है कि यह 6 देवियां रानियों की सखियां हुआ करती थीं और जब सभी लोग मेले में जाते थे, तो यह सखियां रानी के साथ महल में ही रहा करते थीं. तब से इन देवियों को नरोल की देवियां कहा जाता है. देवी बगलामुखी, बूढ़ी भैरवा, कुक्लाह की कश्मीरी, धूमावती, बुशाई और रूपेश्वरी देवी, यह 6 देवियां हैं जो न ही जलेब में शामिल होती हैं और न ही पड्डल मैदान में मेले में विराजमान होती हैं. रियासत काल के समय से ही इन 6 देवियों को नरोल की देवियां माना जाता है.

वीडियो.

रूपेश्वरी बेहड़े में ही रहती हैं विराजमान

देवी बगलामुखी के पुजारी गिरधारी कटवाल का कहना है कि अब राजाओं की रियासतें नहीं रही, लेकिन यह देवियां आज भी शिवरात्रि महोत्सव में छोटी काशी मंडी में आती हैं, लेकिन मेले में शिरकत करने की बजाय रूपेश्वरी बेहड़े में घुंघट में ही विराजमान रहती हैं और यहीं से वापस अपने मूल स्थान को लौट जाती हैं.

ये भी पढ़ेंः मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, सीएम जयराम ठाकुर ने किया शुभारंभ

मंडीः हिमाचल प्रदेश को देवी-देवताओं की भूमि कहा जाता है. छोटी काशी मंडी में भी देवी-देवताओं का अपना अलग इतिहास रहा है. देव समागम मंडी शिवरात्रि के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में सदियों पुरानी परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है. मंडी में नरोल की 6 देवियों राजा के बेड़े में ही विराजमान रहकर घूंघट में रहती हैं.

पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: हिमाचली कलाकारों के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

रानियों की सखियां थीं यह देवियां

माना जाता है कि यह 6 देवियां रानियों की सखियां हुआ करती थीं और जब सभी लोग मेले में जाते थे, तो यह सखियां रानी के साथ महल में ही रहा करते थीं. तब से इन देवियों को नरोल की देवियां कहा जाता है. देवी बगलामुखी, बूढ़ी भैरवा, कुक्लाह की कश्मीरी, धूमावती, बुशाई और रूपेश्वरी देवी, यह 6 देवियां हैं जो न ही जलेब में शामिल होती हैं और न ही पड्डल मैदान में मेले में विराजमान होती हैं. रियासत काल के समय से ही इन 6 देवियों को नरोल की देवियां माना जाता है.

वीडियो.

रूपेश्वरी बेहड़े में ही रहती हैं विराजमान

देवी बगलामुखी के पुजारी गिरधारी कटवाल का कहना है कि अब राजाओं की रियासतें नहीं रही, लेकिन यह देवियां आज भी शिवरात्रि महोत्सव में छोटी काशी मंडी में आती हैं, लेकिन मेले में शिरकत करने की बजाय रूपेश्वरी बेहड़े में घुंघट में ही विराजमान रहती हैं और यहीं से वापस अपने मूल स्थान को लौट जाती हैं.

ये भी पढ़ेंः मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, सीएम जयराम ठाकुर ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.