ETV Bharat / state

युवाओं ने लिया कोरोना मरीजों की मदद करने का संकल्प, पंचायत के कोने-कोने को किया सेनिटाइज - श्री मूल माहूनांग मंदिर परिसर

उपमंडल करसोग में कोरोना को हराने के लिए शनिवार को शैंदल घैणी के युवाओं ने बिना सरकारी मदद के पीठ पर पंप उठाकर पंचायत के कोने-कोने को सेनिटाइज किया. इस दौरान युवाओं ने लोगों को मास्क भी बांटे और इसके साथ ही युवाओं ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी किया.

Youth of Shandal Ghani sanitize Karsog Panchayat
फोटो
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:17 PM IST

मंडी: उपमंडल करसोग में कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने अपनी कमर कस ली है. यहां शनिवार को शैंदल घैणी के युवाओं ने बिना सरकारी मदद के पीठ पर पंप उठाकर पंचायत के कोने-कोने को सैनिटाइज किया. शैंदल घैणी के युवक मंडल ने श्री मूल माहूनांग मंदिर परिसर, पंचायत भवन, स्कूल परिसर, सस्ते राशन के डिपो, दुकानों सहित घरों को सैनिटाइज किया.

युवाओं ने लिया कोरोना मरीजों की मदद करने का संकल्प

इस दौरान युवाओं ने लोगों को मास्क भी बांटे और कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. युवाओं ने पंचायत में कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए भी अपने हाथ बढ़ाये हैं. युवक मंडल ने संकल्प लिया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के घर द्वार पर राशन सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा. इसके लिए युवक मंडल सभी लोगों को मोबाइल नंबर देगा, ताकि कोरोना काल के इस मुश्किल समय में लोग युवाओं की सेवा ले सकें.

वीडियो.

कोरोना गाइडलाइन की पालन करने की अपील

युवक मंडल के प्रधान लीलाधर शर्मा ने बताया कि शैंदल घैणी के युवाओं ने पूरी पंचायत को सेनिटाइज किया. इस दौरान लोगों को मास्क भी बांटे गए. उन्होंने कहा कि युवक मंडल कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति युवक मंडल को सूचित कर सकता है. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.

सेनिटाइजेशन अभियान में इन लोगों ने लिया भाग

सेनिटाइजेशन के इस अभियान में युवक मंडल के प्रधान लीला धर शर्मा, उप प्रधान गोपाल सहित दिनेश, डिंपल, महेश, मनोज लवली, मनीष, ललित खुरेन्द्र, धर्मेंद्र गुलशन चन्द्रेश, नीतेश पोविन्द्र व संजू आदि युवाओं ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें :- गौसदन सेवा समिति जमली धाम की सराहनीय पहल, कोरोनाकाल में बेसहारा हुए लोगों को देगी सहारा

मंडी: उपमंडल करसोग में कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने अपनी कमर कस ली है. यहां शनिवार को शैंदल घैणी के युवाओं ने बिना सरकारी मदद के पीठ पर पंप उठाकर पंचायत के कोने-कोने को सैनिटाइज किया. शैंदल घैणी के युवक मंडल ने श्री मूल माहूनांग मंदिर परिसर, पंचायत भवन, स्कूल परिसर, सस्ते राशन के डिपो, दुकानों सहित घरों को सैनिटाइज किया.

युवाओं ने लिया कोरोना मरीजों की मदद करने का संकल्प

इस दौरान युवाओं ने लोगों को मास्क भी बांटे और कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. युवाओं ने पंचायत में कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए भी अपने हाथ बढ़ाये हैं. युवक मंडल ने संकल्प लिया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के घर द्वार पर राशन सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा. इसके लिए युवक मंडल सभी लोगों को मोबाइल नंबर देगा, ताकि कोरोना काल के इस मुश्किल समय में लोग युवाओं की सेवा ले सकें.

वीडियो.

कोरोना गाइडलाइन की पालन करने की अपील

युवक मंडल के प्रधान लीलाधर शर्मा ने बताया कि शैंदल घैणी के युवाओं ने पूरी पंचायत को सेनिटाइज किया. इस दौरान लोगों को मास्क भी बांटे गए. उन्होंने कहा कि युवक मंडल कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति युवक मंडल को सूचित कर सकता है. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.

सेनिटाइजेशन अभियान में इन लोगों ने लिया भाग

सेनिटाइजेशन के इस अभियान में युवक मंडल के प्रधान लीला धर शर्मा, उप प्रधान गोपाल सहित दिनेश, डिंपल, महेश, मनोज लवली, मनीष, ललित खुरेन्द्र, धर्मेंद्र गुलशन चन्द्रेश, नीतेश पोविन्द्र व संजू आदि युवाओं ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें :- गौसदन सेवा समिति जमली धाम की सराहनीय पहल, कोरोनाकाल में बेसहारा हुए लोगों को देगी सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.