मंडी: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश भर के संस्थानों में प्रवेश की यह प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है.
मंडी आईटीआई संस्थान में पहले राउंड की काउंसिलिंग 21 सितंबर से 24 सितंबर तक हुई और दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए अभ्यार्थी 26 से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी देते हुए मंडी आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी को 26 से 30 सितंबर तक आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि इस चरण में वह अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है जो प्रथम चरण में आवेदन नहीं सके थे.
प्रधानाचार्य ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद यदि सीटस खाली रह जाती है तो स्पॉट एडमिशन की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 16 ट्रेड्स में 40 यूनिट में 900 के करीब एडमिशन दी जाएंगी.
प्रधानाचार्य ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग में प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी भी प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया के लिए अप्लाई नहीं किया है वे दूसरे चरण के प्रवेश प्रक्रिया के लिए 30 सितंबर तक आवेदन करें.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2020 -2021 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे.
ऑनलाइन आवेदन में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी यदि सीट खाली रह जाती है तो 17 अक्टूबर तक जिला के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बच्चे प्रवेश ले सकते हैं.