ETV Bharat / state

चुनावी रिहर्सल से लौट रहे शास्त्री को मिली दर्दनाक मौत, ढूंढते रहे परिजन खाई में मिली लाश

धर्मपुर में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित चुनावी रिहर्सल से लौट रहे एक स्कूल के शास्त्री का शव गहरी खाई से बरामद किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Apr 19, 2019, 7:56 AM IST

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर में चुनावी रिहर्सल से वापस लौट रहे एक अध्यापक की खाई में गिरने से मौत हो गई. धर्मपुर में लोकसभा चुनाव की पहली रिहर्सल से लौटते हुए रास्ते में पांव फिसलने के कारण हुआ हादसा. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

mandi SP office
मंडी एसपी ऑफिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सकोह गांव के दुनी चंद के रूप में हुई है जो बतौर शास्त्री उपमंडल धर्मपुर के मिडल स्कूल में कार्यरत थे. बीते दिन शास्त्री धर्मपुर में लोकसभा चुनाव की पहली रिहर्सल के लिए गए थे. जहां से वे वापस अपनी नियुक्ति के मिडल स्कूल छेज के लिए संधोल से पैदल लौट रहे थे. छेज के पास कनूही गांव में पांव फिसलने के कारण शास्त्री गहरी खाई में गिर गए. सिर पर गहरी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी किसी को नहीं लग पाई. जब शास्त्री न अपने घर पहुंचे न अगले दिन स्कूल तो परिजन व सहयोगियों ने उनकी तलाश की. शास्त्री के मोबाइल पर कॉल करते हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान शास्त्री का शव खाई से बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस मौके का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर में चुनावी रिहर्सल से वापस लौट रहे एक अध्यापक की खाई में गिरने से मौत हो गई. धर्मपुर में लोकसभा चुनाव की पहली रिहर्सल से लौटते हुए रास्ते में पांव फिसलने के कारण हुआ हादसा. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

mandi SP office
मंडी एसपी ऑफिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सकोह गांव के दुनी चंद के रूप में हुई है जो बतौर शास्त्री उपमंडल धर्मपुर के मिडल स्कूल में कार्यरत थे. बीते दिन शास्त्री धर्मपुर में लोकसभा चुनाव की पहली रिहर्सल के लिए गए थे. जहां से वे वापस अपनी नियुक्ति के मिडल स्कूल छेज के लिए संधोल से पैदल लौट रहे थे. छेज के पास कनूही गांव में पांव फिसलने के कारण शास्त्री गहरी खाई में गिर गए. सिर पर गहरी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी किसी को नहीं लग पाई. जब शास्त्री न अपने घर पहुंचे न अगले दिन स्कूल तो परिजन व सहयोगियों ने उनकी तलाश की. शास्त्री के मोबाइल पर कॉल करते हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान शास्त्री का शव खाई से बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस मौके का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

चुनावी रिहर्सल कर वापस लौट रहे शास्त्री की खाई में गिरने से मौत
पोस्‍टमार्टम के लिए सरकाघाट अस्‍पताल भेजा शव, जांच में जुटी पुलिस

मंडी। उपमंडल धर्मपुर के मिडल स्कूल के एक शास्त्री के पद पर कार्यरत सरकारी कर्मचारी के चुनाव ड्यूटी पर धर्मपुर जाते समय रास्ते में पांव फिसलने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दुनी चंद पुत्र महंत राम निवासी गांव सकोह डाकघर व उपतहसील टिहरा गत दिन धर्मपुर में लोकसभा चुनावों की पहली रिहर्सल के लिए गया था। वहां से वापिस अपने नियुक्ति के मिडल स्कूल छेज के लिए वापिस संधोल से पैदल लौट रहा था। वह छेज के निकट कनूही गांव में पहुंचा तो एकाएक ही खाई में सिर की तरफ से जा गिरा। इसकी भनक किसी को नहीं लग पाई। जब वह अपने घर नहीं पंहुचा और अगले दिन स्कूल में भी नही आये तो सहयोगी व उसके परिजन उसको ढूंढ़ने लगे। जबकि मोबाइल पर कॉल जा रही थी, जिसे कोई भी रिसीव नहीं कर रहा था। सर्च ऑपरेशन वह खाई में मृत अवस्था मे गिरा हुआ पड़ा। परिजनों ने पुलिस को घटना बारे  सूचना दी। पुलिस मौके का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेजा गया है। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
Last Updated : Apr 19, 2019, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.