मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्कूल बाजार की सड़क के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. दरअसल, शहर के स्कूल बाजार में बीती रात करीब ढाई बजे डंगा ढह जाने से सड़क टूट गई. जिसमें एक रोड रोलर और जारी निर्माण कार्य को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, मौके पर पहुंचे एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि डंगा ढहने के और सड़क धंसने के क्या कारण रहे, इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं. अभी वन वे सड़क यातायात के लिए बहाल किया गया है.
मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स का चल रहा निर्माण कार्य: मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बाजार में निर्माणाधीन मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके लिए सड़क के साथ लगते डंगे के नीचे खुदाई की गई थी. वहीं, इन दिनों शहर की सड़कों पर पैचवर्क का काम भी चल रहा है. रात को पैचवर्क का काम समाप्त करने के बाद ठेकेदार ने उसी डंगे के ऊपर रोड रोलर खड़ा कर दिया, जिससे डंगा रोड रोलर का भार नहीं सह पाया और जरा सी हलचल से जमींदोज हो गया.
'गलत जगह रोड़ रोलर खड़ा करने से हुआ हादसा': मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कर रही डीके एस कंपनी के चेयरमैन दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन तैयार करके आज कंकरीट का काम करना था, लेकिन गलती से दूसरे ठेकेदार द्वारा उसी स्थान पर रोड़ रोलर खड़ा करने से यह हादसा हुआ है. वहीं, रात को सड़क किनारे रोड रोलर खड़ा करने वाले ठेकेदार काशी राम का कहना है कि उसने खाली जगह देखकर रोड रोलर खड़ा किया था. यदि वहां ऐसी कोई बात थी तो बैरिकेटिंग की जानी चाहिए थी. हम शहर में पैचवर्क का काम कर रहे हैं और हमें रात को खुले स्थान पर रोड रोलर पार्क करने को कहा गया है.