मंडी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में शुक्रवार को डाइट के सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने की. बैठक में टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर चर्चा की गई. जिलाभर के शिक्षकों की ओर से टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम (निष्ठा) की सराहना की गई. ब्लॉक स्तर से अधिकारियों को भी इस प्रोग्राम को लेकर सकारात्मक फीडबैक अध्यापकों की ओर से मिला है.
इस दौरान बताया गया कि जिला में अब तक करीब पांच हजार अध्यापकों को इस प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित किया जा चुका है. बैठक में जिला के शिक्षा संबंधित कार्यों व गतिविधियों की समीक्षा की गई. जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने सभी विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी.
एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि बैठक में निष्ठा को लेकर सकारात्मक फीडबैक मिला है. उन्होंने बताया कि समर्थ के लांग टर्म में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने सभी गतिविधियों के बारे में पूर्ण समीक्षा करते हुए सभी कार्यों की सराहना की और कहा कि सभी शैक्षिक योजनाएं तभी संपूर्ण मानी जाती है जब उसका परिपूर्ण फल हमारे विद्यार्थियों की सफलता से जुड़ा हो.
बता दें कि निष्ठा के तहत पहली से आठवीं तक के सभी अध्यापक को एक साथ प्रशिक्षण किया जाता है.यह प्रशिक्षण सीखने के प्रतिफल पर आधारित रहता है. इसमें शिक्षक को नेतृत्व के गुण, सहभागिता से पढ़ाना समेत अन्य चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है.