धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वीरवार को 10 लोगों के रैंडम सैंपल की प्रारंभिक रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये रैंडम सैंपल जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी की शिकायत वाले मरीजों के रैंडम सैंपल लिए थे. इनमें से कुछ लोग दिल्ली व चंडीगढ़ से क्षेत्र में हाल ही में आए थे और बीमार चल रहे थे. इसी को लेकर विभाग ने इन लोगों के रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज नेरचौक भेजे थे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि इसमें एक महिला वह भी थी, जिसके अस्पताल में पहुंचने से हड़कंप मच गया था. उक्त महिला को अस्पताल से उसे उसी एंबुलेंस में वापिस भेज दिया गया था. साथ ही घर पर ही दवाई इत्यादि दी गई थी. उक्त महिला की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ से आने की थी.
इस बारे में एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि सभी रैंडम सैंपल की प्रारभिंक रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन्हें पुन: जांच के लिए लगा दिया है. कुछ घंटो बाद वह रिपोर्ट भी आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: BREAKING: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की 2 साल की बेटी भी संक्रमित, 48 पहुंचा आंकड़ा