ETV Bharat / state

करसोग में 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन, विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत - Red Cross fair Karsog

करसोग में द यूथ अगेंस्ट ड्रग थीम पर आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन. समापन समारोह में स्थानीय विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

Red Cross fair concluded in Karsog
करसोग में 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:33 PM IST

करसोगः जिला मंडी के करसोग में द यूथ अगेंस्ट ड्रग थीम पर आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में स्थानीय विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. जिसमें आंगनबाड़ी से लेकर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर करसोग में स्थित विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी भी लगाई. जिसमें लोगों ने अपने मनपसंद उत्पादों की खरीददारी भी की. इस मेले में करसोग सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन कर 16 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

Red Cross fair Karsog
करसोग में 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन

करसोग में आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के अन्त में रैफरल ड्रा भी निकाला गया. जिसमें प्रथम इनाम में स्कूटी, दूसरे में फूड प्रोसेसर और तीसरे इनाम के तौर पर जूसर मिक्सर ग्राइंडर दिया गया.

Red Cross fair Karsog
विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

इस अवसर पर विधायक हीरालाल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोग के बच्चों द्वारा नशे के खिलाफ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की सराहना की.

करसोगः जिला मंडी के करसोग में द यूथ अगेंस्ट ड्रग थीम पर आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में स्थानीय विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. जिसमें आंगनबाड़ी से लेकर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर करसोग में स्थित विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी भी लगाई. जिसमें लोगों ने अपने मनपसंद उत्पादों की खरीददारी भी की. इस मेले में करसोग सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन कर 16 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

Red Cross fair Karsog
करसोग में 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन

करसोग में आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के अन्त में रैफरल ड्रा भी निकाला गया. जिसमें प्रथम इनाम में स्कूटी, दूसरे में फूड प्रोसेसर और तीसरे इनाम के तौर पर जूसर मिक्सर ग्राइंडर दिया गया.

Red Cross fair Karsog
विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

इस अवसर पर विधायक हीरालाल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोग के बच्चों द्वारा नशे के खिलाफ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की सराहना की.

Intro:करसोग में दो दिवसीय उपमंडलीय स्तर का रेडक्रॉस मेला शनिवार सांय संपन्न हो गया। इसमें स्थानीय विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
ल युथ अंगेस्ट ड्रगज थीम पर आयोजित मेले का शुभारंभ सुबह विधायक ने दीप प्रज्जवलित करके किया। Body:इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर में कई तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें आंगनबाड़ी से लेकर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर कार्यक्रम पेश कर दर्शोकों की खूब वाहवाही लूटी इस मौके पर करसोग में स्थित विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी भी लगाई। जिसमें लोगों ने अपने मनपसंद उत्पादों की खरीददारी भी की। इस मेले में करसोग सहित आसपास के क्षेत्रोँ से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 16 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

बेबी शो में प्रज्ञा प्रथम:
बेवी फैंसी ड्रेस दो से पांच वर्ष की आयु वर्ग में अस्मिता, वैष्णवी, सिया, अभिमन्यु, आदित्य, आदिती, अंशिका, खिलेश, उर्वशी, नीतिका तथा आदित्य, दिविशा व शिवाय ने अपने दादा दादी और मम्मी पापा के साथ बेबी शो में भाग लिया जिसमें प्रज्ञा पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर शिवानी तथा तीसरे स्थान पर मुस्कान रहीं। इसी तरह बेवी फैंसी ड्रेस में पांच से ग्यारह वर्ष की आयु वर्ग में नव्या, सिमरन, पल्लबी, तनिशा, तमन्ना, राघवी, मुस्कान, कनिका, चिन्या, भूमिका दृष्टी व श्रव्या, ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर पल्लबी, दूसरे स्थान पर कनिका तथा तीसरे स्थान पर भूमिका और नव्या रहीं है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोग के बच्चों द्वारा नशे के विरूद्ध, वेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छता पर अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की सराहना की और उन्हे व अन्य सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
टिकट नंबर 08376 को निकली स्कूटी:
कार्यक्रम के अन्त में रैफरल ड्रा भी निकाला गया जिसमें प्रथम ईनाम यमा स्कूटी टिकट नम्बर 08376, फुड प्रोसैसर बाजाज तीन, टिक्ट नम्बर 00789, 03351 व 04235, तीसरा ईनाम जुसर मिक्सर ग्राइन्डर बजाज संख्या 5 हैं। जिनमें टिक्ट नम्बर 02293, 05200, 05720, 07019, 0776, चैथा ईनाम 15 बिजली प्रै टिक्ट नम्बर, 00010, 00418, 01760, 01982, 02272, 02657, 03300, 06945, 07430, 07520, 08064, 08284, 08457, 08721, 09391 को निकले




Conclusion:स्थानीय विधायक हीरालाल ने कहा कि करसोग में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेला आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें आंगनबाड़ी से लेकर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने यहां प्रदर्शनी भी लगाई। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस विश्व की सबसे बड़ी सोसाइटी है। जो मानव कल्याण के लिए कार्य करती है।
Last Updated : Dec 21, 2019, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.