मंडी: करसोग में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत पुलिस में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि एक माह पहले करसोग के पुराना बाजार में एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
करसोग थाना प्रभारी अमरजीत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है.