मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर की राईसा का चयन हिमाचल अंडर 15 क्रिकेट गर्ल्स टीम के लिए हुआ (Himachal Under 15 girls cricket team) है. इस बार अंडर 15 गर्ल्स क्रिक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन बीसीसीआई द्वारा किया जा रहा है. ये पहली बार है जब बीसीसीआई इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. राईसा दिल्ली पब्लिक स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ती हैं.(Raisa of Sundernagar Cricket Academy).
हिमाचल की टीम अपना पहला मैच बंगलौर में 26 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगी. वहीं, दूसरा मैच 28 दिसंबर को उत्तराखंड के साथ, तीसरा मैच 30 दिसंबर को तमिलनाडु के साथ, चौथा मैच 1 जनवरी को बंगाल के साथ और पांचवा मैच विद्रभा के साथ 3 जनवरी को होगा. राईसा हिमाचल टीम में ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं. वर्तमान में राईसा ऊना में हिमाचल अंडर 15 टीम के प्रशिक्षण कैंप में है.
राईसा के चयन पर सुंदरनगर क्रिकेट अकादमी में खुशी का माहौल है. राईसा के हिमाचल अंडर 15 टीम में चुने जाने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मंडी के प्रधान अजय राणा ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राईसा क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर में कोच रविकांत जम्वाल के पास प्रशिक्षण लेती हैं. कोच रविकांत जम्वाल ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढे़ं: 1984 में हुआ था बरमाणा ACC सीमेंट फैक्ट्री में काम बंद, बिगड़ गए थे हालात