मंडीः स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को 5 वर्ष तक के 75941 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई, जिसमें 75248 बच्चे नार्मल जोन से जबकि 693 बच्चे स्लम और हाई रिस्क एरिया के चिन्हित किए गए थे. जिला में पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए 1104 बूथ बनाए गए थे, स्वास्थ्य विभाग के 4384 सदस्यों ने नौनिहालों को पोलियो की दवाई पिलाई.
15 व 16 फरवरी को डोर-टू-डोर चलेगा कैंपेन
जानकारी देते हुए जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 1995 से चला हुआ है, जिसका इस बार 26वां वर्ष है. उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश कोई बच्चा अगर छूट जाता है तो उसके लिए विभाग की ओर से 15 और 16 फरवरी को डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया जाएगा.
वहीं, इससे पूर्व वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिला कर जिला स्तरीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ेंः- जनमंच में मंत्री ने RM को लगाई लताड़, कहा- जिस अधिकारी को जवाब देना नहीं आता उसका यहां नहीं कोई काम