मंडी: मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी में कहा कि अब जहां भी कोरोना संक्रमण के बाद हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं वहां खास निगरानी रखी जाएगी और जल्द हम कुछ बड़े प्राइवेट अस्पताल टेकओवर करने जा रहे हैं.
मंडी जिला में भी सुंदरनगर, पंडोह, सरकाघाट और जोगिंद्रनगर एरिया में ज्यादा मामले बढ़े हैं. लिहाजा यहां भी संभावनाएं तलाशी रही है. कोरोना वारियर्ज अस्पतालों में इलाज करते हुए ज्यादा संक्रमित न हो इसके लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. होम आइसोलेशन में भी संक्रमितों की चिकित्सक बराबर निगरानी रखेंगे और जरूरत अनुसार रोगियों को कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा.
रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की कोशिश की जाएगी
पत्रकारवार्ता में सवालों के जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बारे मंत्रिमंडल में भी सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं. वहीं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स के रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की कोशिश की जाएगी.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग रात्रि कफ्र्यू को लेकर सवाल उठा रहे हैं उनका काम सवाल उठाना मात्र ही रह गया है. उनकी जनता के प्रति जबावदेही शून्य है. विपक्ष के लोग कमरों में बैठकर ब्यान रोज दे रहे हैं, लेकिन वे कहीं जनता के बीच दिखाई नहीं दिए.
कार्यालयों में उपस्थिति को 50 प्रतिशत करने का निर्णय
यह निर्णय सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह आदि में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने से रोकने के लिए लिया गया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों की कार्यालयों में उपस्थिति को 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि पहले से बीमारियों से ग्रसित लोगों व बुजुर्गों के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाएं, ताकि उन्हें समय पर उचित उपचार मिल सके.
इसके अतिरिक्त अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए होम आइसोलेशन अधिक उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और 2 गज की दूरी जैसे सामान्य स्वास्थ्य उपायों को आदत में शामिल कर कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है.