मंडी: उपमंडल सुंदरनगर के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित निकलने पर हड़कंप मच गया है. मामले में एक 25 वर्षीय महिला का आज सिजेरियन आपरेशन के जरिए डिलीवरी होनी थी.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में महिला को डिलीवरी के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है. महिला जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के कुम्मी क्षेत्र से संबंधित रखती है. वहीं, सिविल अस्पताल सुंदरनगर प्रबंधन की ओर से मंगलवार को पूर्व निर्धारित सिजेरियन ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया है.
पुष्टि करते हुए एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विभाग में एक गर्भवती महिला को सिजेरियन डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला का ऑपरेशन मंगलवार को किया जाना था और ऐहतिहातन तौर पर उसका कोविड-19 सेंपल लिया गया था. उन्होंने कहा कि महिला का रैपिड एंटीजन कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है. महिला को आगामी उपचार के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- IIT मंडी के शोधकर्ताओं का दावा, अफीम का नशा छुड़ाने वाली दवा से होगा शुगर का इलाज