मंडी: कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री के परिवहन को रोक ना होने के बावजूद सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस दादागिरी पर उतर आई है. बीएसएल थाना पुलिस ने सोमवार को जीरो चौक से थोक विक्रेता द्वारा दुकानदारों व उपभोक्ताओं को घर द्वार किये जा रहे वितरण को रोक दिया. जिससे 1000 लीटर दूध, दही, पनीर का वितरण प्रभावित हुआ.
वहीं, समय पर जरूरी पेय पदार्थ ना पहुंचने से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. जसवीर, अश्वनी, अंसारी, राकेश, नितिन, मनु, सचिन का कहना है कि दूध न पहुंचने से घर में जहां छोटे बच्चों को दूध नहीं मिला वहीं, बड़ों को चाय तक नसीब नहीं हुई.
वितरक अश्वनी हांडा ने बताया कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात करवाई, लेकिन वह नहीं माने और वितरण को रोक दिया गया. वहीं, सभी क्रेट समय पर खाली ना होने से वापसी वाहन उन्हें ले जाने में भी दिक्कत आ रही है.
मामले पर थाना प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि सबंधित पुलिस अधिकारी से जानकारी ली जा रही है. बीएसएल थाना प्रभारी को निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि, जरूरी वस्तुओं का परिवहन प्रभावित ना हो.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खतरे के बीच नगर निगम की पहल, शहर को सेनेटाइज करने वाली लेबर को मिली ड्रेस