मंडी: प्रदेश और जिला में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी भी कुछ लोग इस महामारी को हल्के में ले रहे हैं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले दिनों सरकार ने सूबे के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है.
पिछले 4 दिनों में जिला में पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 300 लोगों के चालान काटे हैं, वही पुलिस द्वारा नाइट कर्फ्यू के दौरान भी पूरी मुस्तैदी बरती जा रह है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
चार दिन में काटे 300 के चालान
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में नाइट कर्फ्यू का सही से पालन हो इसके लिए लगातार पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंडी पुलिस ने 4 दिनों के अंतराल पर लगभग 300 लोगों को चालान काटे हैं जिन्होनें मास्क का प्रयोग नहीं किया था.
लोगों से पुलिस प्रशासन की अपील
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की नई गाईडलाइन को लेकर मंडी पुलिस सख्त हो गई हैं और कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही हैं. पुलिस प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग कोरोना माहमारी को हल्कें में न लें और सरकार की एसओपी का सख्ती से पालन करें.