सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े सिविल अस्पताल सुंदरनगर में अब आम जनता को फिजियोथेरेपी सुविधा का लाभ मिलेगा. बुधवार को विधायक राकेश जम्वाल ने फिजियोथेरेपी यूनिट का शुभारंभ किया.
वहीं, स्थानीय व्यापारी अमित कौशल की ओर से अस्पताल सोसायटी को दिए गए करीब 1 लाख की राशि से इस यूनिट में उपकरण स्थापित किए गए हैं. इस दौरान रोटरी क्लब की ओर से अस्पताल को मास्क, सेनिटाइजर और चिकित्सा संबंधी सामग्री भेंट की गई.
उदघाटन के बाद राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के लोगों को सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रही है. सरकार के इन प्रयासों को प्रदेश के कई समाजसेवी भी सहारा दे रहे हैं. अस्पताल में स्थापित फिजियोथेरेपी कक्ष और रोटरी क्लब की ओर से मुहैया चिकित्सीय सामग्री इस बात का उदाहरण है.
सुंदरनगर में करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर हैं. करीब 45 करोड़ की योजनाओं का एक साथ शिलान्यास और उदघाटन कर मुख्यमंत्री ने लोगों को बड़ी सौगात दी है. सिविल अस्पताल में लोगों को आने वाले समय में सब प्रकार की सुविधाएं मुहैया होंंगी, जिसके लिए मरीजों को मंडी या फिर शिमला जाना पड़ता था. इस मौके पर एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर, अमित कौशल और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने आशा वर्कर्स को बांटे स्मार्ट फोन