मंडीः थाची प्रकरण के बाद एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि सीएचसी डैहर में एक व्यक्ति ने महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया और सरकारी कामकाज में बाधा डाली. मामले को लेकर महिला डॉक्टर ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला डॉक्टर के अनुसार वह व उनकी सहयोगी डॉक्टर अस्पताल की ओपीडी में कार्य में व्यस्त थे. इस बीच एक व्यक्ति ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. आरोपी ने महिला डॉक्टर को धमकाना शुरू कर दिया. जिस पर महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र रुड़की व महासचिव विशाल जम्वाल ने महिला चिकित्सकों के साथ बढ़ते दुर्व्यवहार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी को जल्द पकड़ कर उस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि बीते दिनों सीएम जयराम ठाकुर के विस क्षेत्र की थाची पीएचसी में भी एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. जिस पर भड़के डॉक्टरों ने तीन दिन तक दो घंटे के लिए पेन डाउन स्ट्राइक भी की थी. अब दोबारा जिला में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.
इस मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले में छानबीन चल रही है.