करसोग: सिविल अस्पताल करसोग में विशेषज्ञों डॉक्टरों की कमी पर लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार को साढ़े तीन साल का समय हो गया है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के गृह जिला के सिविल अस्पताल में ही विशषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं.
हैरानी की बात है कि आठ महीने पहले यहां सर्जन ने ज्वाइन किया था उसका भी तबादला कर दिया है. ऐसे में नाराज जनता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां विशेषज्ञों डॉक्टरों की कमी को लेकर सोमवार को लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया. जिसमें लोगों ने विशेषज्ञों डॉक्टरों के खाली पदों को भरने और हाल ही में जारी सर्जन के तबादला आदेशों को रद्द करने की मांग की.
विशेषज्ञ डॉक्टर भेजने की मांग
इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया. लोगों ने तुरन्त प्रभाव से विशेषज्ञ डॉक्टर भेजने की मांग की. इस दौरान लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा. जिसमें सिविल अस्पताल में एनेस्थीसिया सहित बाल रोग, महिला रोग, चर्म रोग व मेडीसन आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजने की मांग की है, ताकि करसोग के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाली गरीब जनता को इलाज के लिए शिमला या मंडी न जाना पड़े.
इसके अतिरिक्त लोगों ने मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू न होने, केंद्रीय विद्यालय न खोलने, बाईबास न बनाए जाने, पॉलिटेक्निक कॉलेज न खोलने व आईटीआई में ट्रेड न बढ़ाए जाने पर भी सरकार को घेरा.
महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना
प्रदेश सरकार ने जनता की सुविधा के लिए करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण तो कर दिया है, लेकिन अब सरकार विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजना ही भूल गई है. यहां एनेस्थीसिया सहित बाल रोग, महिला रोग, चर्म रोग व मेडिसन आदि विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है.
ऐसे में लोगों को शिमला या मंडी के लिए रेफर किया जाता है. खासकर गाइनी स्पेशलिस्ट न होने से महिलाओं को सबसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां गाइनी स्पेसलिस्ट न होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को रेफर किया जा रहा है. जिस कारण लोगों का शिमला या मंडी जाने के लिए बहुत से पैसा और समय बर्बाद हो रहा है. ऐसे में करसोग में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित अस्पताल भवन का कोई लाभ नहीं हो रहा है.
करसोग नागरिक चिकित्सालय पर सवा लाख जनता निर्भर
सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल का कहना है कि करसोग नागरिक चिकित्सालय पर सवा लाख जनता निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों के न होने से गरीब जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को हजारों रुपए टैक्सियों का भाड़ा चुकाकर इलाज के लिए शिमला या मंडी जाना पड़ता है. उन्होंने तुरन्त प्रभाव से विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजने और सर्जन के तबादला आदेश वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- दयाल प्यारी की पार्टी में एंट्री से कई कांग्रेस कार्यकर्ता नाखुश, खोला मोर्चा