सुंदरनगर/मंडी: नगर परिषद सुंदरनगर से बीबीएमबी टाऊनशिप को बाहर करने के लिए सुंदरनगर के स्थानीय लोगों ने 42 प्रस्ताव बना कर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर को भेजे हैं. बीबीएमबी टाऊनशिप में नगर परिषद सुंदरनगर के दो वार्ड हैं. इनके स्थान पर शहर में दो नए वार्ड बनाने की मांग उठी है.
गुरुवार को मंडी में अतिरिक्त जिलाधीश ने सुनवाई कर प्रस्तावकों के पक्षों को सुना, जिसपर अगले कुछ दिनों के बाद उपायुक्त मंडी का फैसला आएगा. आपको बता दें कि इस साल के अंत या अगले वर्ष के शुरुआत में शहरी निकायों के चुनाव प्रस्तावित हैं. चुनाव से पहले सरकार ने प्रदेश में नगर परिषदों के वार्डों के परिसीमन को लेकर 6 से 15 जुलाई तक जनता से सुझाव मांगे थे, जिस पर सुंदरनगर से 42 प्रस्ताव उपायुक्त के पास भेजे गये हैं.
जिला भर से सुझाव मिलने के बाद 16 से 26 जुलाई तक इन पर सुनवाई हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को सुंदरनगर से गए प्रस्तावों पर अतिरिक्त जिलाधीश ने सुनवाई की. नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया नगर परिषद के लिए सुंदरनगर के लोगों से लिए गए प्रस्तावों पर नगर परिषद ने भी अपना पक्ष रखा है.
ये भी पढ़ें: अब किन्नौर पर चीन की नजर