मंडी: कई साल से मंडी के नेरचौक में पार्किंग की समस्या है. इसका समाधान नगर परिषद पिछले 5 वर्ष में नहीं निकाल पाई है. इससे व्यापारियों और लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अब नगर निकाय चुनाव में शहर की पार्किंग व्यवस्था लोगों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गई है. लोगों ने भी नगर परिषद के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
पार्किंग न होने से आ रही जाम की समस्या
नेरचौक में हर दिन हजारों गाड़ियां गुजरती हैं. इससे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. यहां आसपास के क्षेत्रों सहित अन्य जगह से रोजाना लोग पहुंचते हैं. पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोगों को सड़क किनारे गाड़ी को पार्क करना पड़ता है. इससे जाम की समस्या बनी रहती है.
पुलिस काट रही चालान
नेरचौक नगर परिषद क्षेत्र का मुख्य व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण यहां हजारों लोगों की आवाजाही रोजाना होती है. यहां लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. ग्राहकों की गाड़ियां सड़क के दोनों छोर पर खड़ी होने के कारण पुलिस द्वारा चालान काट दिए जाते हैं.
नहीं निकल रहा समाधान
पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार बैठक कर रणनीति भी बनाई है, लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया है. व्यापार मंडल ने नगर परिषद को समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविंद ठाकुर का कहना है कि नेरचौक में पार्किंग न होना बहुत बड़ी समस्या है. पार्किंग को लेकर नगर परिषद प्रयास कर रही है लेकिन स्थान चिह्नित नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शहर बड़ा होता जा रहा है, यह समस्या बढ़ा हो रही है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: हमीरपुर बीजेपी अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने किया जीत का दावा