ETV Bharat / state

पंचायत समिति बालीचौकी का आरक्षण रोस्टर जारी, चुनावी गतिविधि हुई तेज

सराज और द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सयुंक्त पंचायत समिति बालीचौकी का आरक्षण रोस्टर सोमवार को उपमंडलाधिकारी गोहर द्वारा जारी किया गया. साथ ही क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों का माहौल गर्माता जा रहा है. चुनाव लड़ने ले चाहवान रोस्टर जारी होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

पंचायत समिति बालीचौकी
फोटो
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:43 PM IST

सराज/मंडी: सराज और द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सयुंक्त पंचायत समिति बालीचौकी का आरक्षण रोस्टर सोमवार को उपमंडलाधिकारी गोहर द्वारा जारी किया गया. कुल 19 वार्डों में 6 वार्ड अनारक्षित है.

रोस्टर के अनुसार घाट और थाटा वार्ड अनुसूचित जाति महिला, खुहण और खणी महिला , माणी अनुसूचित जाति पुरूष, सोमगाड़ महिला, थाची अनारक्षित, नलवागी अनारक्षित, कुकलाह महिला, काऊ महिला, कोट ढल्यास अनुसूचित जाति महिला, नाउ अनारक्षित, टकोली अनुसूचित जाति पुरुष, टिककर महिला, झिड़ी अनुसूचित जाति पुरुष, नगवाई अनारक्षित, कोटाधार महिला, औट और बालीचौकी वार्ड अनारक्षित किए गए हैं.

चाहवान सोशल मीडिया के माध्यम से ठोक रहे अपनी दावेदारी

पंचायत समिति वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव को लेकर गतिविधि तेज होती जा रही है. चुनाव लड़ने ले चाहवान रोस्टर जारी होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

नवगठित बालीचौकी विकास खण्ड के तहत बनने वाली यह होगी पहली पंचायत समिति

2 साल पूर्व बने नवगठित बालीचौकी विकास खण्ड के तहत बनने वाली यह पहली पंचायत समिति होगी. गठन के पहले कार्यकाल के लिए पंचायत समिति के अध्यक्ष पद को अनारक्षित रखा गया है. 2 विधानसभा क्षेत्रों की पंचायतों से बने नवगठित बालीचौकी विकास खण्ड में पंचायत समिति के 19 वार्ड शामिल किए गए है. इसमें 8 वार्ड द्रंग विधानसभा व 11 सराज विधानसभा क्षेत्र में शामिल है. पंचायत समिति अध्यक्ष पद को लेकर यहां दोनों हल्कों में जमकर जंग के आसार बनेंगे.

ये भी पढ़ें: विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

सराज/मंडी: सराज और द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सयुंक्त पंचायत समिति बालीचौकी का आरक्षण रोस्टर सोमवार को उपमंडलाधिकारी गोहर द्वारा जारी किया गया. कुल 19 वार्डों में 6 वार्ड अनारक्षित है.

रोस्टर के अनुसार घाट और थाटा वार्ड अनुसूचित जाति महिला, खुहण और खणी महिला , माणी अनुसूचित जाति पुरूष, सोमगाड़ महिला, थाची अनारक्षित, नलवागी अनारक्षित, कुकलाह महिला, काऊ महिला, कोट ढल्यास अनुसूचित जाति महिला, नाउ अनारक्षित, टकोली अनुसूचित जाति पुरुष, टिककर महिला, झिड़ी अनुसूचित जाति पुरुष, नगवाई अनारक्षित, कोटाधार महिला, औट और बालीचौकी वार्ड अनारक्षित किए गए हैं.

चाहवान सोशल मीडिया के माध्यम से ठोक रहे अपनी दावेदारी

पंचायत समिति वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव को लेकर गतिविधि तेज होती जा रही है. चुनाव लड़ने ले चाहवान रोस्टर जारी होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

नवगठित बालीचौकी विकास खण्ड के तहत बनने वाली यह होगी पहली पंचायत समिति

2 साल पूर्व बने नवगठित बालीचौकी विकास खण्ड के तहत बनने वाली यह पहली पंचायत समिति होगी. गठन के पहले कार्यकाल के लिए पंचायत समिति के अध्यक्ष पद को अनारक्षित रखा गया है. 2 विधानसभा क्षेत्रों की पंचायतों से बने नवगठित बालीचौकी विकास खण्ड में पंचायत समिति के 19 वार्ड शामिल किए गए है. इसमें 8 वार्ड द्रंग विधानसभा व 11 सराज विधानसभा क्षेत्र में शामिल है. पंचायत समिति अध्यक्ष पद को लेकर यहां दोनों हल्कों में जमकर जंग के आसार बनेंगे.

ये भी पढ़ें: विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.