मंडीः सीएम के गृह जिला के लोगों को आगामी पांच जुलाई को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से ढेरों उम्मीदें हैं. खासकर युवा रोजगार के नए अवसरों की राह ताक रहे हैं. मंडी के लोग केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से भी बजट में हिमाचल को लेकर कुछ खास करने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं.
सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला के युवाओं को केंद्रीय बजट में नए रोजगारों की उम्मीद हैं, ताकि वह बेरोजगारी से छुटकारा पाया जा सके, जबकि वरिष्ठ नागरिकों का मानना है कि यह केंद्रीय बजट हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला होना चाहिए. तभी हर वर्ग राहत की सांस ले सकेगा.
वरिष्ठ नागरिक व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य का कहना है कि सर्व स्पर्शी बजट से ही सबको को राहत मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आगामी पांच जुलाई को पेश किया जाने वाला बजट लोगों की आंकाक्षाओं के अनुरूप होगा.
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राजा सिंह मल्होत्रा का कहना है कि निश्चित रूप से इस बजट में लोगों के नए रोजगार के द्वार खुलने चाहिए और यह होगा भी क्योंकि इस बार हिमाचल से केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर हैं. ऐसे में लोगों की उम्मीदें और अधिक बढ़ गई हैं.
युवाओं का कहना है कि केंद्रीय बजट में युवाओं को रोजगार के अवसर खुलने चाहिए ताकि वह जीवनयापन कर सकें. रोजगार के अवसर मिलना बेहद जरूरी हैं. बेरोजगारी के चलते आज युवा नशे की गर्त में जा रहा है.