ETV Bharat / state

मनाली-चंडीगढ़ NH पर मलबा उठा रही पोकलेन पर गिरी चट्टान, ऑपरेटर की मौत - पंडोह पुलिस

मंडी पंडोह सड़क पर फोरलेन निर्माण के दौरान मलबे को हटा रही मशीन पर पत्थर गिर गया. इस हादसे में 20 साल के ऑपरेटर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

stone fall on JCB
जेसीबी पर पत्थर गिरा
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:41 PM IST

मंडी: मंडी पंडोह सड़क पर फोरलेन निर्माण के दौरान मलबे को हटा रही पोकलेन मशीन पर एक बड़ी चट्टान गिर गाई. इस हादसे में 20 साल के ऑपरेटर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

मृतक की पहचान 20 वर्षीय राम लाल निवासी उधमपुर, जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी-पंडोह सड़क पर छह मील स्थान पर केएमसी कंपनी द्वारा रोड़ कटिंग का काम किया जा रहा है. इस काम के कारण हाईवे पर गिरे मलबे को एक मशीन हटा रही थी. तभी पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर सीधा मशीन पर आ गिरा.

Photo
फोटो

मशीन ऑपरेटर इस पत्थर के कारण मशीन के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे करीब 2 घंटों तक बाधित रहा.

घटना के बाद पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पंडोह पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत महिला ने मचाया हुड़दंग, मामला दर्ज कर नारी निकेतन भेजने की तैयारी में पुलिस

मंडी: मंडी पंडोह सड़क पर फोरलेन निर्माण के दौरान मलबे को हटा रही पोकलेन मशीन पर एक बड़ी चट्टान गिर गाई. इस हादसे में 20 साल के ऑपरेटर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

मृतक की पहचान 20 वर्षीय राम लाल निवासी उधमपुर, जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी-पंडोह सड़क पर छह मील स्थान पर केएमसी कंपनी द्वारा रोड़ कटिंग का काम किया जा रहा है. इस काम के कारण हाईवे पर गिरे मलबे को एक मशीन हटा रही थी. तभी पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर सीधा मशीन पर आ गिरा.

Photo
फोटो

मशीन ऑपरेटर इस पत्थर के कारण मशीन के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे करीब 2 घंटों तक बाधित रहा.

घटना के बाद पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पंडोह पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत महिला ने मचाया हुड़दंग, मामला दर्ज कर नारी निकेतन भेजने की तैयारी में पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.