गोहर/मंडी: बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया. हादसे में उपमंडल गोहर के स्प्लेड क्षेत्र में पानी की बाल्टी में डूबने से एक 1 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बुधवार को गोहर क्षेत्र में जुड़वां भाई आपस में खेल रहे थे. दादी जैसे ही बच्चों को दूध लाने के लिए रसोई घर में गई. इस दौरान बच्चे खेलते-खेलते बाथरूम में रखी पानी की बाल्टी के पास पहुंच गए और अचानक संतुलन बिगड़ने के चलते एक बच्चा बाल्टी में गिर गया. जब तक दादी बच्चों के पास पहुंचती तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
आनन फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
आपको बता दें कि दोनों बच्चे अपने दादा-दादी के पास रहते हैं, जबकि बच्चों के माता-पिता कहीं नौकरी करते हैं. मृत बच्चे की पहचान पारस शर्मा पुत्र देश राज शर्मा के रूप में हुई है.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पानी की बाल्टी में डूबने से 1 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में खुलेगा बौद्ध अध्ययन केंद्र, सरकार से मिली सैद्धांतिक मंजूरी: मारकंडा