मंडी: लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद आज नगर निगम मंडी में आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होंगे. 15 वार्डों तक फैले इस नगर निगम में 11 पार्षद बीजेपी व 4 पार्षद कांग्रेस के हैं. इन चुनावों में विधायकों के वोट डालने के प्रदेश सरकार के फैसले के बाद अब तीन हलकों सदर, बल्ह व द्रंग के विधायक भी अपना वोट कास्ट करेंगे. जिला प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. दोपहर 12:00 से नगर निगम हाल में चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी.
भाजपा का पलड़ा भारी: गौरतलब है कि 2021 में हुए शहरी निकाय के चुनाव में भाजपा के यहां 11 पार्षद जीतकर आए थे. वहीं, कांग्रेस 4 वार्डों तक ही सीमित रह गई थी. ऐसे में अढ़ाई साल तक मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी पर भाजपा काबिज रही है. अढ़ाई साल कार्यकाल पूरा होने पर एक बार फिर से अब नगर निगम मंडी में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनाव में भी भाजपा का पलड़ा भारी दिख रहा है. भाजपा के 11 पार्षदों के साथ अब 3 विधायक भी वोट करने जा रहे हैं. यह तानों विधायक भी भाजपा के ही हैं. ऐसे में इन विधायकों के वोट का फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिलने वाला है.
जयराम ठाकुर पहुंचे मंडी: 2021 में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते हुए खुद नगर निगम मंडी के चुनावों की कमान संभाली थी. वहीं, अब एक बार फिर से जयराम ठाकुर मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अपने गृह जिला के नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में काबिज होकर फिर से भाजपा की सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा पार्षदों को संगठित करने में लगे हुए हैं. बीती रात को मंडी पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पार्षदों के साथ बैठक की है. वहीं, आज सुबह भी पार्षदों के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बैठक कर रहे हैं.
कांग्रेस की रणनीति को झटका: विधायकों को वोट करने का अधिकार मिलने के बाद अब मंडी में कांग्रेस का तख्तापलट करने की रणनीति को झटका लगा है. नगर निगम मंडी क्षेत्र के तीनों हलकों के विधायक भाजपा के ही हैं. ऐसे में भाजपा की स्थिति यहां पर और भी मजबूत हो गई है. बावजूद इसके कांग्रेस भाजपा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्षद इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे और आखिरी तक उलटफेर करने की संभावनाओं को देखेंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे मेयर व डिप्टी मेयर का ताज किसके सर सजता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में MLA भी देंगे वोट, सुक्खू सरकार के फैसले पर भड़की भाजपा