ETV Bharat / state

पूर्व CM की बयानबाजी से नहीं पड़ता फर्क, अपने कार्यकाल में कांग्रेस पूरा करेगी गारंटियां: प्रतिभा सिंह - पूर्व सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को अपने वादे याद हैं और अपने कार्यकाल के दौरान ही सरकार सभी गारंटियों को पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2024 लोकसभा चुनावों से पहले सभी लंबित कार्य पूरे किए जाएं.

MP Pratibha Singh statement on Congress Guarantee.
विपक्ष पर जमकर हमलावर हुई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह.
author img

By

Published : May 23, 2023, 5:39 PM IST

प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

मंडी: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के साथ किए गए वादे को पूरा कर दिया है. आने वाले समय में कांग्रेस सरकार अन्य गारंटीयों को भी पूरा करेगी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जनता के बीच कांग्रेस की गारंटियों को लेकर जो अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, उससे कांग्रेस को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी अपनी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए काम कर रही हैं और सरकार अपने कार्यकाल में ही इन सभी गारंटियों को पूरा करेगी. यह बात मंडी लोकसभा सांसद व हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक के उपरांत कही.

'सभी गांरटियों को पूरा करेगी कांग्रेस': प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनता के साथ की गई 10 के 10 गारंटियां याद हैं. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही इन गारंटियों को पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर कांग्रेस ने कर्मचारियों के साथ किए गए वादे को पूरा कर दिया है. वहीं, कांग्रेस कमेटी ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का जो वायदा किया है, उसके लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी.

'2024 लोकसभा चुनावों से पहले पूरे किए जाएंगे लंबित कार्य': इससे पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में त्रैमासिक दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटाने के भी आदेश दिए हैं. बैठक में उन्होंने सांसद निधि के तहत किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों के विलंब होने पर अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और चुनावों से पूर्व लंबित सभी कार्य जनता को समर्पित हो इस बात को अधिकारी सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर, अमित पाल सिंह, चंपा ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: आप OPS दो, लेकिन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो, जो तंगहाली में जी रहे: जयराम ठाकुर

प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

मंडी: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के साथ किए गए वादे को पूरा कर दिया है. आने वाले समय में कांग्रेस सरकार अन्य गारंटीयों को भी पूरा करेगी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जनता के बीच कांग्रेस की गारंटियों को लेकर जो अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, उससे कांग्रेस को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी अपनी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए काम कर रही हैं और सरकार अपने कार्यकाल में ही इन सभी गारंटियों को पूरा करेगी. यह बात मंडी लोकसभा सांसद व हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक के उपरांत कही.

'सभी गांरटियों को पूरा करेगी कांग्रेस': प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनता के साथ की गई 10 के 10 गारंटियां याद हैं. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही इन गारंटियों को पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कर कांग्रेस ने कर्मचारियों के साथ किए गए वादे को पूरा कर दिया है. वहीं, कांग्रेस कमेटी ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का जो वायदा किया है, उसके लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी.

'2024 लोकसभा चुनावों से पहले पूरे किए जाएंगे लंबित कार्य': इससे पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में त्रैमासिक दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटाने के भी आदेश दिए हैं. बैठक में उन्होंने सांसद निधि के तहत किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों के विलंब होने पर अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और चुनावों से पूर्व लंबित सभी कार्य जनता को समर्पित हो इस बात को अधिकारी सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर, अमित पाल सिंह, चंपा ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: आप OPS दो, लेकिन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो, जो तंगहाली में जी रहे: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.