मंडी: मंडी शहर के साथ लगते कांगणीधार में बनाए जा रहे शिवधाम के पास आईआईटी मंडी के सहयोग से इंडियन नॉलेज सेंटर का बनाया जाएगा. इसके लिए आईआईटी मंडी ने 150 करोड़ रुपये देने की हामी भर दी है. इंडियन नॉलेज सेंटर के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि मुहैया करवाने लिए वन विभाग से मंजूरी ली जा रही है. यह जानकारी मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.
'इंडियन नॉलेज सेंटर के लिए आईआईटी के पास 300 करोड़ का फंड': विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि इंडियन नॉलेज सेंटर के लिए आईआईटी मंडी के पास 300 करोड़ की राशि आई है. कुछ दिन पहले आईआईटी मंडी के डायरेक्टर और उपायुक्त मंडी उनके पास इसके निर्माण के लिए स्थान चयन को लेकर आए थे, जिन्होंने शिवधाम के पास इंडियन नॉलेज सेंटर बनाने का सुझाव दिया. वहां पर अतिरिक्त भूमि के प्रस्ताव के लिए वन विभाग के पास आवेदन किया जाएगा.
'निर्माणाधीन शिवधाम का कार्य जल्द होगा शुरू': अनिल शर्मा ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार में शुरू हुए शिवधाम प्रोजेक्ट का कार्य मौजूदा समय में बंद पड़ा हुआ है. जो कंपनी इस कार्य को कर रही थी उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उसी कंपनी ने अब इन्हें संपर्क साधकर दोबारा से शिवधाम निर्माणकार्य को उसी रेट पर करने की हामी भरी है. इस मुद्दे को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करेंगे. विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि सीएम ने एडीबी के तहत इसके लिए 130 करोड़ की राशि देने की हामी भी भर दी है.
ये भी पढे़ं: पंडित सुखराम के मार्गदर्शन पर चल रहे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, इसलिए उनके साथ संबंध अच्छे: MLA अनिल शर्मा