बिलासपुर: एशिया की सबसे बड़ी सभा बीडीटीएस बरमाणा के 13 सदस्यों ने सोमवार को सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं बिलासपुर वीना भाटिया से मुलाकात की. इस दौरान इन सदस्यों ने अपना बहुमत सिद्ध करने को लेकर दावा किया. वहीं, अब सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं की ओर से इसके लिए आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. लेखराम वर्मा, अनिल कुमार, संतोष कुमार, कमल किशोर, सुरेश कुमार, कुलदीप ठाकुर, गंगा राम, राजपाल ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, जयराम सिंह ठाकुर, शेर सिंह, विकास भार्गव, राकेश कुमार सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उक्त लोगों ने कहा कि तुरंत प्रभाव से बीडीटीएस प्रधान, उप प्रधान सहित प्रबंधन को हटाया जाए. (Demand of BDTS Barmana members)
बताया जा रहा है कि बीडीटीएस बरमाणा की चुनावी प्रक्रिया को लेकर अभी करीब आठ माह का ही समय बीता है. मार्च माह में ही प्रबंधन के चुनाव हुए. लेकिन अब छोटे से अंतराल में ही बीडीटीएस प्रबंधन कमेटी गिरने की (BDTS Management Committee) कगार पर पहुंच चुकी है. बीडीटीएस के एक धड़े ने वर्तमान प्रबंधन के पांच सदस्यों को अपने साथ मिलाया है. छोटे से अंतराल में ही बीडीटीएस की कार्यकारिणी टुटने को लेकर ऑपरेटरों की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं होना माना जा रहा है. सीमेंट ढुलाई कार्य को लेकर ऑपेटरों को कई जगह समस्या झेलनी पड़ रही थी.
वहीं, बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटरों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था. ढुलाई कार्य की समस्या से ऑपरेटर परेशान हैं. जिसके चलते बीडीटीएस प्रबंधन कमेटी डगमगा चुकी है. बता दें कि बीडीटीएस में 21 वार्ड सदस्य हैं. इसमें अब वर्तमान बीडीटीएस प्रबंधन के 13 सदस्य ही थे. लेकिन पांच सदस्यों के अब पीछे हट जाने के कारण आठ सदस्य ही शेष रह गए हैं. वहीं, दूसरे धड़े में 13 सदस्य हो चुके हैं. जिसके चलते इन्होंने अपना दावा किया है. उधर, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं बिलासपुर वीना भाटिया ने बताया कि बीडीटीएस के सदस्यों का प्रार्थना पत्र मिलने के बाद अब विभाग की ओर से आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसके लिए बाकायदा अधिकारी की तैनाती विभाग द्वारा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: श्रम कानूनों में बदलाव करने पर दिल्ली में किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन: विजेंद्र मेहरा