मंडी: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. हालांकि इस दौरान सशर्त कुछ ढील दी गई है लेकिन कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे कुछ कर्मचारी कर्फ्यू पास का दुरुपयोग करते पाये जा रहे हैं. वहीं, मंडी पुलिस नियमों की उल्लंघना करने वालाों पर लगातार नकेल कस रही है. एसपी मंडी खुद सड़कों पर कर्फ्यू पास के दुरूपयोग व अन्य अवहेलनाओं का जायजा ले रहे हैं.
पुलिस ने वर्किंग ऑवर्स के दौरान कर्फ्यू पास होल्डर बाजार में घूमते हुए पकड़े और मौके पर ही इन लोगों के चालान काटे. इसके अलावा मंडी पुलिस ने अस्पताल जाने के नाम पर गाड़ियों में घूमने के मामले सामने आने पर सख्ती बरतते हुए फर्जी मामलों में कार्रवाई की है. ऐसे मामलों में पुलिस ने चालान के साथ वाहनों को भी जब्त किया है.
![challan on misuse of curfew pass](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6890102_390_6890102_1587533094260.png)
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों को कर्फ्यू पास सिर्फ घर से दुकान या घर से कार्यालय तक आने-जाने के लिए दिया गया है. एसपी ने कर्फ्यू पास का दुरुपयोग करने वालों को चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो गाड़ी जब्त करने के साथ पास भी रद्द कर दिए जाएंगे.
मंडी पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान अब तक152 केस दर्ज किए हैं. इनमें होम क्वारंटाइन समेत कर्फ्यू की अवहेलना करना शमिल हैं. अब तक करीब 65 वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है. उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी सहयोग करें और कम से कम घरों से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई