ETV Bharat / state

मंडी में बलात्कारी को 20 साल सजा: नाबालिग ने बात बंद की तो मां को कॉल करने लगा - mandi minor rape case 2022

मंडी में नाबालिग से बलात्कार करने के मामले में आरोपी को कोर्ट ने 20 साल का कठोर कारावास और जुर्माना लगाया है. इस मामले में 24 गवाहों की गवाही हुई. जानकारी के मुताबिक जब नाबालिग ने आरोपी से बात बंद कर दिया तो वह उसकी मां को कॉल करने लगा. पढ़ें पूरा मामला. (Mandi court sentenced for raping a minor)

अदालत ने सुनाई 20 साल कठोर कारावास की सजा
अदालत ने सुनाई 20 साल कठोर कारावास की सजा
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:25 AM IST

मंडी: विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), जिला मंडी की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को विभिन्न धाराओं में कठोर कारावास की सजा के साथ जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना अदा ना करने के सूरत में आरोपी को 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. नाबालिग के साथ दुष्कर्म का यह मामला बीते साल का है.

6 जुलाई 2022 का मामला: जिला न्यायवादी मंडी कुलभूषण गौतम ने बताया कि 6 जुलाई 2022 को पीड़िता की माता ने नाबालिग (15 वर्ष) के साथ आकर महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि पीड़िता की दोस्ती जनवरी 2022 को आरोपी से हुई. मार्च 2022 को आरोपी ने पीड़िता को मिलने मंडी बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने डर के कारण आरोपी से बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता की मां को कॉल करना शुरू कर दिया.

24 गवाहों की गवाही: नाबालिग की मां ने जब अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने सारी बात बताई. बाद में यह भी सामने आया की पीड़िता 4 महीने से ज्यादा गर्भवती थी. पीड़िता के उक्त बयान पर महिला पुलिस थाने में दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. छानबीन पूरी होने पर थानाधिकारी ने मामले के चालान को अदालत में दायर किया था. उक्त मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत में 24 गवाहों के ब्यान कलमबद्ध कराए थे.

कठोर कारावास के साथ जुर्माना: उक्त मामले में सरकार की तरफ से मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी चानन सिंह ने की. अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोषी को भारतीय दंड सहिंता की धारा 376(3) के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 50 हजार जुर्माने की सजा और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है.जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषी को 6 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भी सुनाई. अदालत ने सुनाई गई सभी सजा साथ -साथ चलने के आदेश भी दिए गए.

ये भी पढ़ें : बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट ने 9 प्रतिवादियों को जारी किया नोटिस

मंडी: विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), जिला मंडी की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को विभिन्न धाराओं में कठोर कारावास की सजा के साथ जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना अदा ना करने के सूरत में आरोपी को 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. नाबालिग के साथ दुष्कर्म का यह मामला बीते साल का है.

6 जुलाई 2022 का मामला: जिला न्यायवादी मंडी कुलभूषण गौतम ने बताया कि 6 जुलाई 2022 को पीड़िता की माता ने नाबालिग (15 वर्ष) के साथ आकर महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि पीड़िता की दोस्ती जनवरी 2022 को आरोपी से हुई. मार्च 2022 को आरोपी ने पीड़िता को मिलने मंडी बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने डर के कारण आरोपी से बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता की मां को कॉल करना शुरू कर दिया.

24 गवाहों की गवाही: नाबालिग की मां ने जब अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने सारी बात बताई. बाद में यह भी सामने आया की पीड़िता 4 महीने से ज्यादा गर्भवती थी. पीड़िता के उक्त बयान पर महिला पुलिस थाने में दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. छानबीन पूरी होने पर थानाधिकारी ने मामले के चालान को अदालत में दायर किया था. उक्त मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत में 24 गवाहों के ब्यान कलमबद्ध कराए थे.

कठोर कारावास के साथ जुर्माना: उक्त मामले में सरकार की तरफ से मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी चानन सिंह ने की. अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोषी को भारतीय दंड सहिंता की धारा 376(3) के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 50 हजार जुर्माने की सजा और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है.जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषी को 6 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भी सुनाई. अदालत ने सुनाई गई सभी सजा साथ -साथ चलने के आदेश भी दिए गए.

ये भी पढ़ें : बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट ने 9 प्रतिवादियों को जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.