मंडी: मंडी जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक और अहम निर्णय लिया है. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे की कर्फ्यू में रियायत के दौरान प्रशासन ने जरूरत की दुकानों के बाहर सर्कल लगा दिए हैं, जिससे लोग इन्हीं सर्कल के बीच खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खरीददारी कर सकें. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ईटीवी भारत ने मंडी शहर के लोगों से बातचीत की और उनकी राय जानने की कोशिश की.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की ओर से एहतियातन उठाए गए कदम की सराहना की है और लोग इनका पालन भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस आपात स्थिति में लोगों के सहयोग से जल्द ही कोरोना जैसी महामारी पर रोकथाम लगाई जा सकेगी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने यह निर्णय लोगों की सुरक्षा के लिए ही लिया है. उन्होंने बताया कि जिला भर में स्थिति सामान्य है और चार घंटों की रियायत के दौरान लोगों को जरूरत का सामान खरीदने की छूट दी जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग को मंडी शहर के लोगों ने खूब सराहा है और इसका पालन भी कर रहे हैं. सोशल डिसटेंसिंग को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: शिमला में रोजमर्रा के सामान नहीं मिलने पर मायूस लौटे लोग