ETV Bharat / state

मांचली ने जताया BJP हाईकमान का आभार, इन मानकों पर बनीं महिला मोर्चा सचिव - बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में धाकड़ छात्र नेता की पहचान रखने वाली मांचली ठाकुर को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव के पद पर नामित किया गया है. मांचली ने इस दायित्व के लिए बीजेपी हाईकमान का आभार जताया है. मांचली ठाकुर ने छात्र नेता के तौर पर एबीवीपी में कई अहम संभालें हैं.

manchali thakur
मांचली ठाकुर, सचिव, प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:45 PM IST

मंडी: युवा व तेज तरार छात्र नेत्री मांचली ठाकुर को उनकी पिछले दो दशकों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व विश्व हिंदु परिषद में दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिए बीजेपी ने इनाम दिया है. मांचली ठाकुर पहली बार बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव के पद पर नामित हुई है.

छात्र नेता के तौर पर संभाले कई अहम पद

मांचली ठाकुर मंडी जिला से संबंधित है. वो मंडी सदर हल्के के तुंगल इलाके की रहने वाली हैं. मांचली 2000 से 2012 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी में रहते हुए जिला संगठन मंत्री, विभाग संगठन मंत्री, राज्य संयुक्त सचिव, राज्य सचिव व राज्य गल्र्स प्रेजीडेंट, राष्ट्रीय सचिव रह चुकी हैं. कॉलेज पढ़ाई के दौरान व परिषद में बेहद सक्रियता के साथ कार्य करती रही्‌ं.

इसके बाद वह विश्व हिंदू परिषद में दुर्गा वाहिनी संयोजिका, संयुक्त सचिव, राज्य उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहीं. मांचली को प्रदेश महिला मोर्चा का सचिव बनाए जाने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व विश्व हिंदू परिषद की महिलाओं में नई उर्जा का संचार हुआ है, क्योंकि मांचली ठाकुर को छात्र संगठन में एक धाकड़ नेता माना जाता है. जो आने वाले समय में पार्टी के लिए एक नई संभावना हो सकती है.

इन कार्यों को देंगी प्राथमिकता
प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मांचली ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर महिला तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगा. साथ ही महिलाओं को बीजेपी के साथ जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2022 में हिमाचल में बीजेपी सरकार को रिपीट करना उनका लक्ष्य हैं, जिसके लिए वह जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मिलेंगी. महिलाओं को केंद्र और प्रदेश की सरकार की नीतियों के बारे में अवगत किया जाएगा.

बीजेपी हाईकमान का जताया आभार

अपनी नियुक्ति के लिए मांचली ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और महिला मोर्चा के अध्यक्षा रश्मिधर के नेत्तृव में संगठन के विस्तार पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस आशा विश्वास के साथ दायित्व सौंपा है, उसपर खरा उतरना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को और मजबूत बनाने व जनाधार बढ़ाने के लिए काम करूंगी. वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे. पार्टी के उद्देश्य व सिद्धांतों के साथ काम करना मेरा सबसे बड़ा दायित्व होगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.