सुंदरनगर/मंडी: कोरोना महामारी के कारण मार्च में देशभर के साथ प्रदेश में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. इस दौरान सुंदरनगर बस स्टैंड के पास अंबेडकर नगर निकलने वाले रास्ते को परिवहन निगम ने आवाजाही के लिए बंद कर दिया, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं, अब व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने कई बार अब प्रशासन से रास्ता खुलवाने की मांग की, लेकिन रास्ता नहीं खुल पाया. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद समाजसेवियों ने प्रशासन से बात की. उनके प्रयासों के चलते इस रास्ते को बहाल कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि बस अड्डा में प्रवेश के दौरान मुख्य गेट को ही खोला गया था. बाकी के रास्ते और गेट बंद कर दिए गए थे, जिससे इस मार्केट के कारोबारी और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुख्य रास्ता बंद होने से यहां पर कोई भी ग्राहक नहीं पहुंच पाता था.
यह मसला प्रशासन और शासन के ध्यान में भी लाया गया. अब इतने लंबे इंतजार के बाद व्यापारियों की मेहनत रंग लाई है. इस अवसर पर इस काम को करने के लिए अंबेडकर नगर के कारोबारियों ने समाजसेवी सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी और सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना के 7 नए मामले आए सामने, संक्रमितों में गोहर थाने के 5 पुलिसकर्मी शामिल
ये भी पढ़ें: वन मंत्री राकेश पठानिया बोले, वनों को युवाओं से जोड़कर पैदा करेंगे रोजगार के अवसर