ETV Bharat / state

कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए पीएम मोदी का बड़ा तोहफा: जयराम ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों का आज अवलोकन किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजक्ट से सेना को भी लाभ मिलेगा और पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

former CM Jairam Thakur
हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों का अवलोकन करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : May 24, 2023, 7:36 PM IST

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर

मंडी: कीतरपुर से मनाली तक बन रहा फोरलेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश वासियों के लिए बड़ा तोहफा है. यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आज इस प्रोजेक्ट पर हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों का अवलोकन करने के उपरांत कही. इन टनलों को हाल ही में यातायात के लिए खोला गया है.

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बनने से न सिर्फ सामरिक दृष्टि से सेना को लाभ पहुंचेगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन कारोबार में भी चार चांद लगेंगे. स्थानीय लोगों के जीवन में भी इससे परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन का आग्रह किया गया है और इसका कार्य पूरा होते ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. यह प्रधानमंत्री की तरफ से प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा तोहफा होगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरणों में है और एनएचएआई इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रही है. इन टनलों के बन जाने से अब प्रदेश के लोगों के लिए चंडीगढ़ पहुंचना मुश्किल नहीं बल्कि आसान हो जाएगा. जहां चंडीगढ़ के लिए 5 से 6 घंटे का सफर तय करना पड़ता था वहीं अब उससे लगभग आधा समय ही लगा करेगा. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने टनलों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और यहां तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत करके सारी जानकारी हासिल की. जयराम ठाकुर के साथ जिला के अन्य विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

Read Also- BJP विधायक ने Journalist बनकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से पूछे सवाल, देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर

मंडी: कीतरपुर से मनाली तक बन रहा फोरलेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश वासियों के लिए बड़ा तोहफा है. यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आज इस प्रोजेक्ट पर हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों का अवलोकन करने के उपरांत कही. इन टनलों को हाल ही में यातायात के लिए खोला गया है.

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बनने से न सिर्फ सामरिक दृष्टि से सेना को लाभ पहुंचेगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन कारोबार में भी चार चांद लगेंगे. स्थानीय लोगों के जीवन में भी इससे परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन का आग्रह किया गया है और इसका कार्य पूरा होते ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. यह प्रधानमंत्री की तरफ से प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा तोहफा होगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरणों में है और एनएचएआई इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रही है. इन टनलों के बन जाने से अब प्रदेश के लोगों के लिए चंडीगढ़ पहुंचना मुश्किल नहीं बल्कि आसान हो जाएगा. जहां चंडीगढ़ के लिए 5 से 6 घंटे का सफर तय करना पड़ता था वहीं अब उससे लगभग आधा समय ही लगा करेगा. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने टनलों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और यहां तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत करके सारी जानकारी हासिल की. जयराम ठाकुर के साथ जिला के अन्य विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

Read Also- BJP विधायक ने Journalist बनकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से पूछे सवाल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.