करसोग: सीएचटी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली शिक्षिका का शिक्षा विभाग ने तबादला कर दिया है. गौरतलब है कि प्रारंभिक शिक्षा खंड-2 की एक शिक्षिका ने अपने ही केंद्रीय पाठशाला में कार्यरत मुख्य अध्यापक (सीएचटी) के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस थाना करसोग में मामला दर्ज किया था. अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि इस बीच पीड़ित शिक्षिका को शिक्षा विभाग ने 40 किलोमीटर दूर तबादला किए जाने का आदेश थमा दिया गया है.
बता दें कि पीड़ित शिक्षिका ने मुख्याध्यापक पर मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. साथ ही शिक्षिका ने सीएचटी पर स्कूल में निरीक्षण के बहाने अश्लील हरकतें करने के भी आरोप लगाए थे. इसको लेकर शिक्षिका ने साल 2022 में भी संबधित विभाग को शिकायत पत्र सौंप कर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन महिला का आरोप है कि विभाग की ओर से महिला की शिकायत पर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. जिस पर शिक्षिका को मजबूरन न्याय पाने के लिए पुलिस थाना करसोग जाना पड़ा था. जहां पर पीड़िता ने सीएचटी पर कई गंभीर आरोप लगाए और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
25 जुलाई को दर्ज हुआ था मामला: केंद्रीय पाठशाला में कार्यरत शिक्षिका ने न्याय के लिए 25 जुलाई को सीएचटी के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सीएचटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. महिला का आरोप है कि उन पर केस को वापस लेने के लिए भी लगातार दवाब डाला जा रहा है. वहीं, सीएचटी के खिलाफ कोई कार्रवाई होने के बजाए उनका ही तबादला किया गया है.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी के उपनिदेशक अमर नाथ का कहना है कि मामले पर कार्रवाई के लिए जांच कमेटी बनाई गई है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा जहां तक शिक्षिका के तबादले की बात है तो ये आदेश निदेशालय से प्राप्त हुए, जिसकी अनुपालना की गई है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने कहा शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है, जिसकी अभी छानबीन चल रही है.