करसोग: आज जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का समापन होगा, लेकिन सीएम कार्यालय के हरी झंडी मिलने के पहले ही सीएम के नाम का कार्ड छपवाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई और मेला कमेटी पर सवाल उठने लगे है.भाजपा विधायक दीपराज का कहना है कि मेला कमेटी ने बिना मुख्यमंत्री कार्यालय से लिखित सूचना मिलने से पूर्व ही निमंत्रण पत्र में सीएम का नाम छाप दिया.
समापन में प्रतिभा सिंह: नलवाड़ मेला कमेटी की लापरवाही ने सरकार की फजीहत करवा दी है. जानकारी के मुताबिक मेला कमेटी ने समापन समारोह पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह के बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने की बात कही, जबकि मेला कमेटी ने मंजूरी मिले बिना ही इनविटेशन कार्ड पर सीएम सुखविंदर सिंह का नाम छपवा दिया.
सांसद प्रतिभा सिंह के प्रोग्राम में कुछ और : करसोग में 3 साल बाद आयोजित हो रहे जिला स्तरीय मेले में मेला कमेटी की एक लापरवाही लोगों की भावना पर भारी पड़ गई. 6 अप्रैल देर शाम जो सांसद प्रतिभा सिंह का टूर प्रोग्राम भी जारी हुआ,उसमें सांसद के कार्यक्रम को सीएम की उपस्थिति में बताया गया. ऐसे में करसोग की जनता में संशय की स्थिति बनी हुई है.
दोपहर 3 बजे पहुंचने का समय बताया गया: करसोग में चल रहे जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का शुक्रवार यानी आज समापन होगा. ये सात दिवसीय मेला 1 अप्रैल को शुरू हुआ था,जिसका शुभारंभ मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों ने किया था. वहीं ,निमंत्रण कार्ड में छापा गया हैं कि नलवाड़ मेले के समापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. इनविटेशन कार्ड में उनके पहुंचने का कार्यक्रम 3 बजे दर्शाया गया है.
भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास: करसोग से भाजपा विधायक दीपराज ने बताया कि मेला कमेटी ने बिना मुख्यमंत्री कार्यालय से लिखित सूचना मिलने से पूर्व ही निमंत्रण पत्र में सीएम सुखविंदर सिंह का नाम छाप दिया. वहीं, मुख्यमंत्री का मेले के समापन समारोह में आने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है. वहीं, मेला अधिकारी अमित कल्थाईक का कहना है कि सीएम के प्रोग्राम को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई सूचना नहीं आई हैं. जैसे ही प्रोग्राम जारी होगा इस बारे में बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें : करसोग नलवाड़ मेला: आज सीएम सुखविंदर सिंह करेंगे समापन, एक अप्रैल को शुरू हुआ था मेला