धर्मपुर/मंडी: जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही है. समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यन्वित की जा रही हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली एवं जनहित में लिए गए निर्णयों को सर्वत्र सराहा जा रहा है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है, जो कम पढ़े-लिखे हों या बीच मे स्कूली पढ़ाई छोड़ चुके हों ताकि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सके.
विकास एक सतत प्रक्रिया है और लोगों से भी इसमें बढ़-चढ़ कर सहयोग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है और इसे प्रदेश का मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा.
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से शिवा प्रोजेक्ट के तहत कलस्टर बनाने का आग्रह किया ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत और स्वावलंबी बन सकें. उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने बंजर पड़े खेतों में बागवानी के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करें.
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आदर्शिनी वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कांगू के गेहरा, चोलथरा में प्रधान मंत्री कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विभिन्न प्रशिक्षार्थियों को स्व-रोजगार प्रमाण पत्र भी वितरित किए और आदर्शिनी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यों की भरपूर सराहना की. साथ ही मनरेगा के पंजीकृत कामगारों को इंडक्शन हीटर व सोलर लैंप भी वितरित किए.
इसके अलावा दो लाख रुपये की लागत से राजकीय उच्च पाठशाला कांगू का गेहरा में बनने वाले बास्केटबॉल कोर्ट व खेल मैदान का शिलान्यास किया. वहीं, इसके लिए विधायक निधी से तीन लाख रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा भी की. उन्होंने रावमापा, पपलोग में 16 लाख रुपये से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास और पपलोग में ही पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया.
पढ़ें: चंबा में बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 4 लाख 70 हजार का बकाया, 42 कनेक्शन काटे
पढ़ें: डलहौजी में बंदरों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, सिर-कान में लगे 21 टांके