मंडी: जिला मंडी के एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 80 टीमें भाग ले रही हैं.
इस मौके पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की. प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर व जीसी धर्मपुर के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में एमएलएसएम कॉलेज ने 126 रनों के साथ जीत हासिल की.
आयोजन समिति के सचिव ने कहा एमएलएसएम कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए. वहीं, जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धर्मपुर की पूरी टीम 81 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई. उन्होंने कहा इस जीत के साथ एमएलएसएम कॉलेज प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंच गया है.
जानकारी देते हुए आयोजक अनिल गुलेरिया ने बताया की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के कॉलेजों की 80 टीमें भाग ले रही हैं, जिसका फाइनल मुकाबला सुंदरनगर में 17 तारीख को होगा.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत 2 बच्चे घायल